लखनऊ: फीनिक्स पलासियो द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी रंगोत्सव-2023 का सोमवार को समापन हुआ। इस प्रदर्शनी में देश भर के 800 से अधिक क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने अपने चित्रों, भित्ति चित्रों और मूर्तियों को प्रदर्शन किया।
राज्य में आयोजित सबसे बड़ी कला प्रदर्शनी रंगोत्सव 2023 का उद्देश्य भारत में तेल चित्रकला के जनक स्वर्गीय श्री राजा रवि वर्मा को उनकी 175वीं जयंती के मौके पर याद करना भी रहा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि राज्य सरकार का संस्कृति, कला और पर्यटन को बढ़ावा देने पर गहरा ध्यान है, और इस तरह के आयोजन वास्तव में लोगों और सरकार के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से कला के इस क्षितिज को बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें : फीनिक्स पलासियो में कला प्रदर्शनी ‘रंगोत्सव-2023’ की हुई शुरुआत
फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के वरिष्ठ केंद्र निदेशक संजीव सरीन ने कहा कि यहां हम सभी को संस्कृति, पर्यटन और कला के बारे में हुई कई अच्छी चर्चाओं में शामिल होने का भी मौका मिला, जो यूपी सरकार का फोकस क्षेत्र भी है।