होम्योपैथिक शिविर में 105 रोगियों को निःशुल्क परामर्श के साथ मिली दवाएं

0
460

लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में योग्य मान्यता प्राप्त चिकित्सक द्वारा “निःशुल्क होम्योपैथिक परामर्श, निदान एवं दवा वितरण शिविर” का आयोजन ट्रस्ट के इंदिरा नगर सेक्टर – 25 स्थित कार्यालय में हुआ।

शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्षवर्धन अग्रवाल तथा शिविर के परामर्शदाता चिकित्सक डॉ
संजय कुमार राणा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासीहर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि होम्योपैथिक शिविर आयोजित करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से मिली है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि होम्योपैथिक इलाज समय पर कराने से अत्यधिक कारगर होता है l यह प्रतिरक्षा प्रणाली और शरीर के प्राकृतिक रक्षा तंत्र को मजबूत करने का काम करती है, जिससे शरीर को संक्रमण से स्वयं लडऩे में मदद मिलती है। एलोपैथी की तुलना में होम्योपैथी बहुत अधिक प्रभावी है।

ये भी पढ़े : महान स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक थे सरदार वल्लभ भाई पटेल

यह केवल लक्षणों का उपचार करने के बजाय बीमारी को जड़ से खत्म करती है। लोगों को अपनी सेहत का ध्यान
रखना चाहिए और किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर तत्काल अपने डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार करवाना चाहिए जिससे बीमारी बढे न और जटिलता से बचा जा सके।

डॉ. संजय कुमार राणा ने कहा कि होम्योपैथी उच्च सामर्थ्यवान तत्वों की बेहद छोटी खुराकों की मदद से शरीर द्वारा स्वयं को ठीक करने की शक्ति बढ़ाने का काम करती है। होम्योपैथी की सही औषधि  शरीर की स्वाभाविक उपचार प्रवृत्ति को बेहद धीमे-धीमे प्रोत्साहित करती है।

होम्योपैथी के ज़रिए कोई व्यक्ति धीरे-धीरे और स्थायी रूप से दीर्घकालिक या जीवन भर चलने वाली शारीरिक, मनोवैज्ञानिक परेशानियों के साथ-साथ उन बाधाओं को भी दूर कर सकता है जो किसी अन्य उपचारात्मक पद्धति
से दूर नहीं हो पाई हैं।

इस होम्योपैथी शिविर में विभिन्न बीमारियों जैसे कि, सीने में दर्द होना, भूख न लगना, सांस फूलना, ह्रदय व गुर्दे की बीमारी, मधुमेह, रक्तचाप, उलझन या घबराहट होना, पेट में दर्द होना, गले में दर्द होना, थकावट होना, पीलिया , थाइरोइड, बालों का झड़ना से पीड़ित 105 रोगियों का वजन, रक्तचाप, मधुमेह तथा शरीर द्रव्यमान सूचकांक  की जांच की गयी।

डॉ० संजय कुमार राणा ने परामर्श प्रदान किया और सभी को डॉ निःशुल्क होम्योपैथी दवा प्रदान की। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों तथा डॉ. संजय कुमार राणा की टीम के सदस्य राहुल राणा तथा दिनकर दुबे की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here