हरियाणा की महिला और एसएससीबी की पुरुष टीम के 11-11 मुक्केबाज फाइनल में 

0
213

चेन्नई: मौजूदा जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन देविका घोरपड़े और अभिवर्धन शर्मा ने यहां जारी पांचवीं युवा पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोमवार को अपनी चमक बिखेरी। इन दो मुक्केबाजों सहित महाराष्ट्र की पांच महिला और दो पुरुष मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश किया।

पांचवीं यूथ पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप

इसके अलावा हरियाणा की महिला टीम और सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) की पुरुष टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। इन दोनों टीमों के 11-11 मुक्केबाजों ने फाइनल में जगह बना ली है। देविका घोरपड़े (52 किग्रा) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महाराष्ट्र के लिए शानदार शुरुआत की।

देविका ने पंजाब की कुलदीप कौर के खिलाफ सकारात्मक इरादे के साथ मुकाबला शुरू किया। देविका के बिना रुके लगातार हमले किए। इससे रेफरी को दूसरे राउंड में मैच रोकने और देविका के पक्ष में नतीजा घोषित करने के लिए मजबूर किया। फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा की अंजलि से होगा।

देविका और अभिवर्धन चमके, महाराष्ट्र के 7 मुक्केबाज फाइनल में

57 किग्रा फेदर वेट भार वर्ग में आर्या बार्टाके ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की अंजू को मात दी। दोनों मुक्केबाजों ने शुरुआत में सावधानी बरती और फिर पूरे बाउट में एक दूसरे के खिलाफ भारी प्रहार किए लेकिन आर्या ने 4-1 के विभाजित फैसले के साथ अपनी प्रतिद्वंद्वी पर जीत हासिल किया।

फाइनल में उनका सामना मिजोरम की नाओम चिंग्सानुमी से होगा। शरवरी कल्याणकर (75 किग्रा), नसवीरा मुजावर (81 किग्रा) और कंचन सुरांसे (81+ किग्रा) फाइनल में प्रवेश करने वाली महाराष्ट्र की अन्य महिला मुक्केबाज हैं। स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनका सामना क्रमश: हरियाणा की मुस्कान, प्रांजल और कीर्ति से होगा।

ये भी पढ़े : पुरुष वर्ग में एशियाई चैंपियन वंशज और विश्वनाथ की जीत

पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के अभिवर्धन (92 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के ऋषभ पांडेय को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। फाइनल में उनका सामना एशियाई जूनियर चैंपियन हरियाणा के भरत जून से होगा। फाइनल में पहुंचने वाले महाराष्ट्र के अन्य पुरुष मुक्केबाज उस्मान अंसारी (51 किग्रा) हैं।

उन्होंने उत्तराखंड के विश्वास मेहरा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया। फाइनल में उनका सामना एसएससीबी के जदुमणि मंडेंगबम से होगा। दिल्ली की संजना (48 किग्रा) और शिवानी (70 किग्रा) ने भी क्रमश: हिमाचल प्रदेश की प्रिया और राजस्थान की संजना को 5-0 के एकतरफा स्कोर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

आनंद यादव (57 किग्रा), आदर्श कटारे (60 किग्रा) और अमन सिंह (92+ किग्रा) फाइनल में पहुंचने वाले मध्य प्रदेश के मुक्केबाज हैं। पंजाब के तेजस्वी वशिष्ठ भी प्रतियोगिता के पांचवें दिन विजयी घोषित हुए। उन्होंने पुरुषों के 75 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में मणिपुर के आयुष यादव को 4-1 के विभाजित फैसले से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here