लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ध्रुव सिंह, हर्ष सिंह, वैदिक शुक्ला, मो.सूफियान, यश पटेल, वंशराज जलोटा, अनुज कुमार, शांतनु एस.चौहान, आरव भास्कर व अर्णव चौहान ने आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन बालक एकल क्वालीफायर के पहले राउंड में जीत दर्ज की।
आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट सोसायटी (एसडीएस) द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन लामार्टिनियर कॉलेज स्थित लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में किया जा रहा है।
शनिवार को बालक एकल क्वालीफायर के पहले राउंड में ध्रुव सिंह ने उत्तर प्रदेश के ही शौर्य सिंह को 6-4, 6-1 से मात दी। उत्तर प्रदेश के ही हर्ष सिंह को कौस्तुभ सिंह के खिलाफ वॉकओवर मिला। वहीं राघव प्रभु ने उत्तर प्रदेश के ही शुभ श्रीवास्तव को 6-0, 6-0 से हराया।
उत्तर प्रदेश के ही वैदिक शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के रूद्र प्रताप शुक्ला को 6-4, 6-0 से मात दी जबकि मोहम्मद सूफियान ने यूपी के ही मनन कपूर को 7-5, 6-1 से पराजित किया। यूपी के मोहम्मद शीज़ ने राजस्थान के यदुराज भिनाई को 6-1, 6-1 से हराया।
यूपी के यश पटेल ने यूपी के ही पवित सिंह को 6-2, 6-1 से, वंशराज जलोटा ने अक्षत त्यागी को 6-2, 6-2 से, अनुज कुमार ने मो.आरिज को 6-1, 6-1 से, शांतनु एस. चौहान ने प्रणव शर्मा को 6-4, 6-3 से, आरव भास्कर ने अनय श्रीवास्तव को 6-3, 6-1 से और अर्णव चौहान ने वैभव सरोज को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।
टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के मैच 13 से 17 अक्टूबर, 2025 तक खेले जाएंगे। इस दौरान अंडर-18 आयु वर्ग में बालक व बालिका एकल व युगल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
एसडीएस के संस्थापक सदस्य सौरभ चतुर्वेदी, दीपक पाठक व पवन सागर ने बताया कि टूर्नामेंट में बालक एकल क्वालीफायर से आठ खिलाड़ी मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई करेंगे। एकल में 32 का व युगल में 16 का ड्रा बनेगा।
शालीमार ग्रुप द्वारा प्रायोजित टूर्नामेंट में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा व दिल्ली के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट रेफरी पश्चिम बंगाल की गीतिका कौल व टूर्नामेंट निदेशक उत्तर प्रदेश के गोपाल सिंह बिष्ट होंगे।
ये भी पढ़ें : टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का धमाल, जीते दोहरे खिताब