आगरा। उत्तर प्रदेश के रामानुज मिश्रा, स्पर्श यादव, आबिद अली, अणर्व अग्रवाल, लावण्या इशान ने श्री धनपत राय सचदेवा मेमोरियल ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में तीसरे राउंड के बाद 3-3 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली।
श्री धनपत राय सचदेवा मेमोरियल ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता
महाराजा अग्रसेन भवन, आगरा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में इसी के साथ तीसरे राउंड के बाद तेलंगाना के रवि कृष्णा, महाराष्ट्र के राम विशाल परब, धनाश्री राठी, पंजाब के पंकज शर्मा, तमिलनाडु के नवीन केएस, दिल्ली के दक्ष गोयल भी 3-3 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।
तीसरे राउंड में बिहार के तब्शीर आलम ने इंटरनेशनल मास्टर अर्ध्यादिप दास के खिलाफ 52 चालों के बाद बाजी ड्रा कराने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों को जमशेदपुर एफसी के लिए सर्वश्रेष्ठ देने के लिए खालिद जमील करेंगे तैयार
दूसरे बोर्ड पर यूपी के संयम श्रीवास्वत ने केरल के नितिन बाबू को 36 चालों में मात देकर पूरा अंक जुटाया। तीसरे बोर्ड पर पश्चिम बंगाल के प्रलोय साहू व पंजाब के दीपक बत्रा के बीच मात्र 22 चालों में गेम रहा।
चौथे बोर्ड पर एलआईसी के गजेंद्र सिंह ने कैंडिडेट मास्टर तमिलनाडु के लक्ष्मी नारायण एमवी को 50 चालों में पराजित कर पूरा अंक हासिल किया।
पांचवे बोर्ड पर दिल्ली के दक्ष गोयल ने आंध्र प्रदेश के मन सिद्धार्थ पी. को 49 चालो में हराया। छठे बोर्ड पर यूपी के आबिद अली ने तमिलनाडु के प्रेमशंकर बीयू को 60 चालों में मात दी।
सातवें बोर्ड पर फिडे मास्टर रेलेवे के प्रकाश राम ने तमिलनाडु के निजेश को 71 चालों में हराया। आठवें बोर्ड पर यूपी के भरत बंसल ने यूपी के ही हर्षित सिंह को 31 चालों में मात दी।