पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की 112 वीं जयंती मनायी गयी

0
71

लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास की 112 वीं जयंती राजधानी के 55, पुराना किला में डा.अखिलेश दास फाउंडेशन के तत्वावधान में बाबू बनारसी दास के परिजनों, समर्थकों व उनके अनुयायियों की मौजूदगी में मनाया गया।

डा.अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन ने संगोष्ठी का किया आयोजन

इस अवसर पर बाबू के सुपुत्र व अधिशासी निदेशक बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप आरके अग्रवाल, बाबू के सुपौत्र व बीबीडी ग्रुप एवं डाॅ.अखिलेश दास फाउण्डेशन के प्रेसीडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन

व यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास ने बाबू बनारसी दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

सद्भावना दिवस के रूप में मनीबाबू बनारसी दास की जयन्ती

इस अवसर पर बीबीडी गु्रप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए जनकल्याण के लिए जो कार्य किये वह आज भी हमारे समाज में याद किये जा रहे हैं।

उनका मानना था कि जनसेवा ही मानव का धर्म है। उनके द्वारा जो मूल्य और आदर्श स्थापित किये गय, उन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबू के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

इस मौके पर आरके अग्रवाल ने बाबू बनारसी दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

इस मौके पर प्रमुख रूप से अरूण गुप्ता, के.सरन एड., कैलाश पांडेय, अशोक सिंह, अचल मेहरोत्रा, डा.रेहान अहमद खान, सुबोध श्रीवास्तव, सुशील दुबे, वंदना राज अवस्थी, प्रिया गुप्ता, संदीप अग्रवाल, डा.पीएस जायसवाल, कमल बाल्मीकि, अनूप कनौजिया, महेश राठौर, शान बख्शी,

उमा गुप्ता, ऊषा बाल्मीकि, अब्दुल्ला सिद्दीकी, आशा मौर्या, अतीक अंसारी, हसन आब्दी, वसीम खान, रवि विश्वकर्मा, सुनील यादव, ऋषभ गुप्ता, वीर सिंह, अजय श्रीवास्तव, नवीन बाबा रस्तोगी, वीरेन्द्र तिवारी, खलील रहमान, चन्द्रा रावत, विशाल सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर बाबू जी को नमन किया और बाबू जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

बीबीडी परिवार के सभी सदस्यों ने बाबू बनारसी दास के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here