11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 फरवरी से

0
80

लखनऊ : रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में रक्षा लेखा विभाग के 11वां अखिल भारतीय डीएडी बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरुष और महिला) 18 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक लखनऊ छावनी स्थित ‘ सूर्या खेल परिसर (एसकेपी’)’ में आयोजित किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन देविका रघुवंशी, आईडीएएस, रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) और अध्यक्ष डीएएससीबी द्वारा किया जाएगा।

यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर पांच श्रेणियों – पुरुष और महिला (एकल), पुरुष और महिला (युगल) और मिश्रित डबल में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में पूरे भारत के 31 नियंत्रक कार्यालय से कुल लगभग 192 प्रतिभागी (पुरुष/महिला) भाग लेंगे।

टूर्नामेंट में 131 पुरुष और 61 महिलाएं भाग लेंगी। टूर्नामेंट को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। “स्पोर्ट्स कोटा श्रेणी”, “ओपन श्रेणी” और “आईडीएएस अधिकारी”।

इसमें खेल कोटा के तहत 13 खिलाड़ी (06 पुरुष और 07 महिलाएं), आईडीएएस अधिकारी श्रेणी के तहत 41 अधिकारी (33 पुरुष और 08 महिला अधिकारी) और ओपन श्रेणी के तहत 138 खिलाड़ी (92 पुरुष और 46 महिलाएं) भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए कसी कमर

रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड (डीएएससीबी) की स्थापना मई 1996 में विभाग की खेल आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय (वित्त) की मंजूरी के साथ की गई थी और यह पूरे भारत में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कैरम बोर्ड, शतरंज, टेबल-टेनिस आदि जैसी कई खेल गतिविधियों का आयोजन करता है।

डीएएससीबी को उपरोक्त सभी राष्ट्रीय खेल प्राधिकरणों जैसे – अखिल भारतीय कैरम महासंघ, भारतीय टेबल टेनिस महासंघ, भारतीय बैडमिंटन संघ, हॉकी इंडिया, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ आदि द्वारा मान्यता प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here