11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट 4 अक्टूबर से

0
144

लखनऊ। डिफेंस एकाउंट डिर्पाटमेंट से संबद्ध देश की चुनिंदा टीमें लखनऊ में होने वाली 11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरुष व महिला वर्ग में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी।

डिफेंस एकाउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में आईएफए (सीसी) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबले आगामी 4 से 8 अक्टूबर तक लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर खेले जाएंगे।

पुरुष वर्ग में लीग कम नाकआउट आधार पर मुकाबले, 8 टीमों को इंट्री

टूर्नामेंट के बारे में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में हरिहर मिश्रा (आईडीएएस, आईएफए-सीसी) टी-20 फार्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में आठ टीमें और महिला वर्ग में चार टीमें उतरेंगी। इसमें पुरुष वर्ग की टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा।

टूर्नामेंट के मैच सीएसडी सहारा क्रिकेट स्टेडियम गोमतीनगर, एनआर स्टेडियम चारबाग और जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड, कानपुर रोड पर खेले जाएंगे।

उन्होनें बताया कि पुरुष व महिला वर्ग वर्ग में लीग मैचों की शुरुआत चार अक्टूबर से होगी और 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन 6 मैच (चार पुरुष वर्ग, दो महिला वर्ग) खेले जाएंगे।

महिला वर्ग में चार टीमों के बीच राउंड रॉबिन फार्मेट पर होंगे मुकाबले

हरिहर मिश्रा (आईएफए-सीसी) ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले पुरुष वर्ग के मुकाबलों में दोनों पूल की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल 7 अक्टूबर को और फाइनल 8 अक्टूबर को होगा।

दूसरी ओर राउंड रॉबिन फार्मेट पर होने वाले महिला वर्ग के मुकाबलों में शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। महिला वर्ग का फाइनल 7 अक्टूबर को होगा।

हरिहर मिश्रा (आईडीएएस, आईएफए (सीसी) ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट का उद्घाटन 4 अक्टूबर को सीएसडी सहारा क्रिकेट स्टेडियम गोमतीनगर में मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी (एडीशनल सीजीडीए एवं उपाध्यक्ष डीएएससीबी) के करकमलों द्वारा सुबह नौ बजे किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हिंदुस्तान टाइम्स की शानदार जीत, कम्बाइंड मीडिया की मुश्किल जीत

दूसरी ओर 8 अक्टूबर को होने वाले समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रसिका चौबे (आईडीएएस, फाइनेंसियल एडवाइजर, डिफेंस सर्विसेज) होंगी।

उन्होंने बताया कि लखनऊ इस टूर्नामेंट की तीसरी बार मेजबानी कर रहा है। पुरुष वर्ग में पिछली विजेता सीडीए, जबलपुर, मेजबान पीसीडीए (सीसी) लखनऊ और आईडीएस इलेवन की टीम को टूर्नामेंट में सीधे इंट्री मिली है जबकि जोनल टूर्नामेंट की विजेता टीमों ने आल इंडिया टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है।

इस अवसर पर एसके चौधरी (आईडीएएस, सीडीए-सीसी) और नीलांशु गुप्ता (आईडीएएस, सीनियर डिप्टी आईएफए-सीसी) भी मौजूद थी।

प्रतिभागी टीमें:

  • पुरुष वर्ग :- पूल ए : सीडीए जबलपुर, पीसीडीए (सीसी) लखनऊ, पीसीडीए (पी) प्रयागराज, सीडीए चेन्नई, पूल बी : पीसीडीए (एससी) पुणे, पीसीडीए (एएफ) दिल्ली, सीडीए (आर्मी) मेरठ, आईडीएस इलेवन।
  • महिला वर्ग :- पीसीडीए (एएफ) दिल्ली, सीडीए जबलपुर, पीसीडीए (एससी) पुणे, डीएएससीबी मुख्यालय नई दिल्ली।
पहले दिन (4 अक्टूबर के मैचों का कार्यक्रम):-
  • पूल ए : सीडीए जबलपुर बनाम पीसीडीए (पी) प्रयागराज (सीएसडी सहारा क्रिकेट स्टेडियम, गोमतीनगर)- सुबह 10:30 बजे
  • पूल ए : पीसीडीए (सीसी) लखनऊ बनाम सीडीए चेन्नई (सीएसडी सहारा क्रिकेट स्टेडियम, गोमतीनगर)- दोपहर 2:00 बजे
  • पूल बी : पीसीडीए (एससी पुणे) बनाम सीडीए मेरठ (जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड) : सुबह 11 बजे
  • पूल बी : पीसीडीए (एएफ) दिल्ली बनाम आईडीएएस इलेवन (जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड) : दोपहर 2:15 बजे

महिला वर्ग

  • पीसीडीए (एएफ) बनाम सीडीए जबलपुर (एनआर क्रिकेट स्टेडियम)- सुबह 11 बजे
  • पीसीडीए (एसएसी) बनाम डीएएससीबी मुख्यालय नई दिल्ली (एनआर क्रिकेट स्टेडियम) – दोपहर 2 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here