11वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता आज से 

0
79

लखनऊ: मेजबान यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, जम्मू एण्ड कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के लगभग 600 दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडोका केडी. सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में होने   वाली 11वीं राष्ट्रीय  दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आज़मायेगें.

इस प्रतियोगिता में कई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के कुलदीप, कमल शर्मा, गुलशन, मध्य प्रदेश के कपिल परमार, जानकी बाई, हरियाणा के कर्मपाल, सुनील कुमार, कोकिला आदि अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक पाने के लिये लगातार प्रेक्टिस कर रहे हैं.

ये प्रतियोगिता यूपी ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा इण्डियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 6 मार्च तक होगी.

ये भी पढ़ें : सब जूनियर एवं कैडेट नेशनल जूडो में यूपी ओवरऑल उपविजेता

इस प्रतियोगिता में शनिवार को सुबह 11 बजे से रेफरी सेमिनार होगी और फिर जूडो मैचेज़ शुरू होंगे. पहले दिन लगभग 20 से 24 स्वर्ण पदक की बाउट्स होगी.

प्रतियोगिता का शुभारम्भ शाम 4 बजे गिरीश यादव (खेल मंत्री, यूपी) द्वारा किया जायेगा. ये जानकारी यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंज़ार ने दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here