दूधिया रोशनी में गोल्फ कोर्स पर उतरेंगी शहर की 12 टीमें

1
118

लखनऊ। शहर की 12 उम्दा टीमे दूधिया रोशनी में होने वाली लखनऊ नाइट गोल्फ लीग -2024 में प्रतिस्पर्धा के लिए उतरेंगी।

लखनऊ गोल्फ क्लब में 22 से 29 सितंबर तक होने वाली इस लीग की विजेता टीम को तीन लाख जबकि उपविजेता टीम को दो लाख रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख की पुरस्कार राशि मिलेगी।

इस बारे में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लखनऊ गोल्फ क्लब के कैप्टन आरएस नन्दा ने बताया कि लखनऊ नाइट गोल्फ लीग 2024 में गोल्फ के शौकीन और गैर-पेशेवर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक उम्दा प्लेटफार्म मिलेगा।

लखनऊ नाइट गोल्फ लीग 2024 के मुकाबले 22 से 29 सितंबर तक

इस लीग में पिछली विजेता रामस्वरुप टाइगर्स सहित एसएएस वाइकिंग्स हुंडई, आईपीएल वॉरियर्स, शालीमार पार मास्टर्स, स्पोर्ट्स गैलेक्सी हंटर्ज, ग्रे स्केल, पीआर हुंडई एक्स जो रॉयल्स, इकाना टाइटन्स, ट्रू फ्रेंड बेसकैंप चैंपियंस, अमेजिंग ओरिजिंस, फेयरवे टाइगर्स और वेलनेस वॉरियर्स प्राइम हेल्थसिटी सहित 12 टीमें भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें : द्वितीय खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग फेज – 1 में भाग लेगी उत्तर प्रदेश टीम

कैप्टन आरएस नंदा ने बताया कि लखनऊ नाइट गोल्फ लीग का आयोजन लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा, आईपीएस (सेवानिवृत्त), मानद सचिव रजनीश सेठी और मानद संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में होगा।

खेल का निष्पक्ष और सुचारू निष्पादन निदेशक अशोक कुमार सिंह (आईपीएस), सह निदेशक नवीन अरोड़ा, (आईपीएस), अंकित खंडेलवाल, अपूर्व मिश्रा और मुख्य रेफरी विजय कुमार करेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here