120 Bahadur: बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी मेजर शैतान सिंह पीवीसी की कहानी

1
80
@excelmovies

बहुमुखी बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्‍म 120 बहादुर को लेकर व्‍यस्‍त हैं। फिल्‍म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर सेट है, जो ‘रेजांग ला’ की लड़ाई पर बेस्ड है, जहां हमारे सैनिकों ने अद्वितीय साहस, वीरता और बलिदान का प्रदर्शन किया था। फरहान इस फिल्‍म में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाएंगे।

फरहान ने 120 बहादुर का पोस्‍टर जारी करते हुए लिखा, ”उन्होंने जो हासिल किया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

मेजर शैतान सिंह पीवीसी और चार्ली कंपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी आपके सामने लाना एक परम सौभाग्य की बात है। 18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की लड़ाई हमारे सैनिकों के उल्लेखनीय साहस और वीरता की कहानी है।

उन्‍होंने कहा, ”हम वीरता की इस अविश्वसनीय कहानी को पर्दे पर लाने में भारतीय सेना के सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। हम आज इस फिल्म को पूरी विनम्रता और उन लोगों के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ बनाने जा रहे हैं, जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन रजनीश ‘राज़ी’ घई कर रहे हैं। साथ ही फरहान अपनी आगामी फिल्म डॉन 3 के साथ निर्देशन में लौटने की तैयारी में हैं।

 

ये भी पढ़े : भूल भुलैया 3 पोस्टर शूट के लिए एक साथ सेट पर दिखे कार्तिक व विद्या

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here