लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जूडोकाओं ने अमृतसर (पंजाब) के हॉली हार्ट प्रेसीडेंसी स्कूल में चल रही 12वीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडो प्रतियोगिता के तीसरे दिन 2 स्वर्ण, 2 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते।
उत्तर प्रदेश के लिए अदित्या सैनी ने जूनियर बालक के 45 किग्रा से कम में और आंचल ने जूनियर बालिका के 48 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
इसके अलावा अनीता यादव ने जूनियर बालिका के 40 किग्रा से कम भार वर्ग में और वंशिका गुप्ता ने सब जूनियर बालिका वर्ग के 45 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीते।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड वोवीनाम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने डॉ. विष्णु सहाय
दूसरी ओर प्रतिभा वर्मा को सब जूनियर बालिका वर्ग के 40 किग्रा से कम भार वर्ग में, अनमोल को सब जूनियर बालक के 50 किग्रा से कम वर्ग में, विवेक कुमार को जूनियर बालक के 55 किग्रा से कम वर्ग और लव कुश को जूनियर बालक के 66 किग्रा से कम भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।