गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा संचालित लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी हेतु चयन ट्रायल रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया।
चयनकर्ता के रूप में रेलवे के वरिष्ठ क्रिकेटर हसन नदीम , वरिष्ठ क्रिकेटर प्रेम शाही, अजय दूबे व अरविंद मिश्रा द्वारा लगभग 400 खिलाड़ियों में से 128 बालक वर्ग में और 8 बालिका वर्ग में क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया जो पूरे वर्ष निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में कोचिंग प्राप्त करेंगे।
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने बताया कि चयनित खिलाड़ी दिनांक 7 मई को अपराह्न 3.30 बजे रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर उपस्थित होंगे। बालक वर्ग में खिलाड़ियों को चार आयु वर्गों में बांटा गया है जिसमें अंडर -19, अंडर-16 व अंडर- 12 एवं अंडर 14 है जबकि बालिकाओं में अंडर- 19 वर्ग है।
इनको राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों व अनुभवी कोचों द्वारा प्रशिक्षण देने के साथ ही साथ जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता व अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कराया जाएगा
इस अवसर पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव, सचिव डाक्टर त्रिलोक रजंन, सयुंक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता उपाध्यक्ष मनीष सिंह अभिषेक यादव, विनोद पाठक, राजेन्द्र प्रसाद, सहित अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।
चयनितों की सूची निम्नलिखित है:-
अंडर 12 (बालक वर्ग): आयुष दुबे, आयुष कुमार यादव, अविरल राठौड़, देव कृष्ण मिश्र, तेजस जायसवाल, दिव्यांश श्रीवास्तव, समर यादव, आदर्श मिश्र, हिमांशु मौर्य, रुद्रांश चतुर्वेदी, ईशान यादव, आर्यन कुमार, परितोष, शिवांश सिंह, तेजस यादव, सूर्यांश शर्मा, प्रखर कुमार, अंकित दुबे, अभ्युदय शुक्ला, प्रखर त्रिपाठी, सक्षम सोनकर, गौरवजीत यादव, यश निषाद, राजवीर सिंह, इस्माइल सिद्दीकी, अंश सिंह, शिव जायसवाल, शिवांश निषाद, अनुज कुमार, पार्थ सिंह, प्रवण सिंह, अव्यंश, तेजस पांडेय, उत्कर्ष, मंजीत यादव, आयुष्मान मिश्र, लक्ष्य सिंह, ओम, शौर्य, आदित्य, हर्ष चतुर्वेदी, राहुल कुमार, हैप्पी शर्मा, प्रदीप शर्मा, अविनाश मिश्रा, देवाशं पांडेय, आद्विक।
अंडर 14 (बालक वर्ग) : अमित कुमार, विश्वजीत पांडेय, अनुभव तिवारी, शुभम यादव, अश्विन गुप्ता, ओजस्वी, सजन निषाद, दिव्यांश तिवारी, सिद्धार्थ कसौधन, शशांक सिंह, फरहान अंसारी, आशीष प्रजापति, अभिनिवास मिश्र, अवनीत यादव, मुकेश यादव, रोहन कनौजिया, सुधारता चौबे, तौहीद, विनीत चौहान, देवानंद पांडे, अभिषेक, अभय प्रताप सिंह, अंश शर्मा, इमरान, अरशद असलम, रतन हरियाणी, अनुराग यादव, यथार्थ वर्मा, मानवीय त्रिपाठी, दिव्यांशु, सुब्रत सिंह, सूर्यांश निषाद, शिवानंद शर्मा, आशुतोष शर्मा, शिवांश पांडे, शुभेंद्र, सिद्धार्थ चौबे, शशांक गौतम, धनंजय यादव, नैतिक गुप्ता, पीयूष शर्मा, यथार्थ शर्मा।
अंडर 16 (बालक वर्ग ) : शिवराज कुमार, रनबीर सिंह, आर्यन सिंह, अनुराग कश्यप, दीपक चौहान, आदित्य रावत, राज सिंह, आदित्य प्रताप यादव, अंकित शर्मा, कुणाल सिंह, विशाल यादव, अजीत, मो अनस, विपुल, आकाश साहनी, अभिनंदन, शिवानंद पांडे, अनुराग कुमार।
अंडर 19 ( बालक वर्ग ) : अथर्व पांडे, शिवम यादव, सनी यादव, आलोक, तरुण कुमार, ऋषभ गुप्ता, आयुष चौधरी, मोहित सिंह, हिमांशु कुमार, आयुष पांडे, कुलदीप कुमार, आदित्य सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, आतिफ खान, उत्कर्ष सिंह, समीर कपाड़िया, कुशल कुमार सिंह, सलमान जकरिया, विशाल त्रिपाठी।
बालिका वर्ग : गीतांजलि सिंह, श्यामली गुप्ता, सीटू पासवान, आराध्य पासवान, अनुष्का सिंह, जिया तिवारी, अनुष्का सिंह, खुशी सिंह।
ये भी पढ़ें : सहगल क्लब, नई दिल्ली ने लगातार दूसरी बार जीती लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी