चौक स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एमएलसी मुकेश शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और महापौर सुषमा खर्कवाल ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया।
प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग और कलारी फेडरेशन प्रशिक्षक अम्बरीश कुमार ने छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश टीम में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की। खेलो इंडिया में प्रतिभाग के लिए टीम 23 जनवरी को लखनऊ से तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना होगी।
प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश चयनित टीम में लखनऊ से लकी सिंह गौतम, खुशी चौरसिया, दिव्यांशी चौरसिया, मोहम्मद साजिद, निखिल रावत, शिवानी रावत, अदिति दत्त तिवारी, वाराणसी से पवन साहनी, सुल्तान अली, सुजीत विश्वकर्मा, अभय सैनी, रायबरेली से आराध्या शुक्ला ,प्रतीक सिंह, हरदोई से अनुभव सिंह चौहान मेंयपट्टू ,हाईकिक,लाठी, तलवार ढाल व उर्मी ढाल प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश टीम प्रतिभाग करेगी। वैभव यादव मानसी वर्मा टीम कोच और प्रतिभा सिंह व नितेश सिंह टीम मैनेजर के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
बालक टीम में निखिल रावत सुजीत विश्वकर्मा प्रतीक सिंह अभय सैनी चुवाडकल एकल प्रदर्शन में, पवन साहनी, अनुभव सिंह, अभय सैनी हाइ किक में मोहम्मद साजिद, लकी सिंह गौतम, पवन सैनी, सुल्तान अली, प्रतीक सिंह और अनुभव सिंह लाठी में, निखिल रावत मोहम्मद साजिद, सुल्तान अली, सुजीत विश्वकर्मा तलवार, उर्मी ढाल में हिस्सा लेंगे
जबकि बालिका वर्ग में शिवानी रावत, अदिति दत्त तिवारी, आराध्य शुक्ल चुवाडकल में शिवानी रावत, खुशी चौरसिया, दिव्यांशी चौरसिया , आराध्या शुक्ला लाठी में जबकि खुशी चौरसिया और दिव्यांशी चौरसिया तलवार, उर्मी ढाल में प्रतिभाग करेंगे।