14वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 5 अगस्त से शुरू होगी

0
133

लखनऊ। उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली 14वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी दांव पर लगे 80 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 5 से 6 अगस्त, 2023 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में किया जाएगा जिसमें गत विजेता उत्तराखंड व उपविजेता यूपी सहित विभिन्न राज्यों के 600 खिलाड़ी व तकनीकी अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मीटिंग हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव जावेद खान ने बताया कि चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 160 कांस्य पदकों के लिए मुकाबला होगा।

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, मेघालय, हरियाणा , दिल्ली, बिहार, आंध्र प्रदेश , तेलंगाना, जम्मू कश्मीर ,तमिलनाडु, राजस्थान की टीमें भाग लेंगी।

उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन संयुक्त सचिव रजा हुसैन ने जानकारी दी कि यह चैंपियनशिप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर आयु वर्ग में महिला व पुरुष के सभी भार वर्गों में होगी तथा इस दौरान क्योरगी व पूमसे दोनो के मुकाबले होंगे।

चैंपियनशिप का उद्घाटन 5 अगस्त को सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के करकमलों द्वारा किया जाएगा। चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 6 अगस्त को शाम 5 बजे किया जाएगा।

इससे पहले 13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप देहरादून (उत्तराखंड) में गत तीन से चार दिसंबर, 2022 तक हुई थी। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने विजेता ट्राफी जीती थी जबकि उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता रही थी। इस बार भी इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों के कई खिलाड़ियों से भी चुनौती मिलेगी।

ये भी पढ़ें : अध्यक्ष नवीन अरोरा ने 14वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप की तैयारियों का लिया जायजा

आयोजन समिति की एसोसिएट सचिव हिना हबीब ने बताया कि चैंपियनशिप के माध्यम से देहरादून (उत्तराखंड) में प्रस्तावित आगामी 7वीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।

चैंपियनशिप में क्योरगी में सीनियर पुरुष व महिला के आठ-आठ भार वर्ग, जूनियर बालक व बालिका के 10-10 भार वर्ग, कैडेट बालक व बालिका के 10-10 भार वर्ग और सब जूनियर बालक व बालिका के 12-12 भार वर्गो में होगी। इसके अलावा पूमसे में आठ आयु वर्गो में प्रतिस्पर्धा होगी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमय चौहान, आयोजन समिति के सदस्य मनीष मेहरोत्रा, अश्विनी कुमार, खुर्शीद बख्शी, शफीकुल हसन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here