16वीं जमन लाल शर्मा राज्य बालक सब जूनियर हॉकी 5 नवंबर से

0
60

लखनऊ। मेजबान लखनऊ एकादश सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की 16 टीमें मंगलवार से शुरू होने वाली 16वीं पद्मश्री जमन लाल शर्मा राज्य बालक सब जूनियर ( अंडर-14) हॉकी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी।

केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में होने वाले टूर्नामेंट के मुकाबले चंद्रभानु गुप्त मैदान (नेशनल कॉलेज ग्राउंड) में खेले जाएंगे।

सोसायटी सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में लखनऊ सहित वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, मेरठ, बाराबंकी, कानपुर, कौशांबी, गाजीपुर, भदोही, करमपुर, विवेक अकादमी वाराणसी, झांसी, एसएचकेए अकादमी व गाजीपुर की टीमें भाग लेंगी।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे एफिल इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एसके गर्ग करेंगे।

इस टूर्नामेंट के लिए चयनित लखनऊ एकादश की टीम इस प्रकार हैं:

गोलकीपर : आदित्य, मोहित, डिफेंडर : दाउद अहमद, निर्मल पाण्डेय, विनायक, मिडफील्डर : मोहम्मद अजीम, अर्पित, अकमल, सुरेश, मान सिंह धानुक, आमिर, शिवांशु, रियाज, शाहिद, अनस अंसारी, अरमान, मैनेजर : मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : पीकेएल 11: पिछड़ने के बाद वापसी, पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धाज को 42-37 से हराया

पहले दिन के मुकाबले

  1. कौशांबी बनाम बीएचयू वाराणसी- सुबह 9.30 बजे
  2. बाराबंकी बनाम झांसी- सुबह 11 बजे
  3. कानपुर बनाम भदोही- दोपहर 1 बजे
  4. आज़मगढ़ बनाम प्रयागराज- दोपहर 2.30 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here