लखनऊ। मैन ऑफद मैच अविरल कनौजिया (47) और सलामी बल्लेबाज शिवांश कपूर (52) के अर्धशतकों से ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में एलडीए कोचिंग को 124 रन से हराया।
डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 229 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज शिवांश कपूर (52 रन, 86 गेंद, 7 चौके) के अर्धशतक के बाद अविरल कनौजिया ने 48 गेंदों पर 5 चौके से 47 रन की पारी खेली। एलडीए कोचिंग सेंटर से तेजस्व राज ने आठ ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। प्रियांशु आनंद को दो विकेट मिले।
जवाब में एलडीए कोचिंग सेंटर 32.5 ओवर में 105 रन ही बना सका। जीशान अंसारी ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से ध्यान प्रताप सिंह, राजदीप सिंह, अभिषेक कौशल और मिलन यादव को दो-दो विकेट मिले।
17वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग : यंग चैलेंजर विजयी
लखनऊ। मैन ऑफद मैच सुंदर यादव (65) के अर्धशतकों से यंग चैलेंजर क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग में आरकेबी क्लब को सात विकेट से पराजित किया। एनडीबीजी मैदान पर आरकेबी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाये।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग : एलडीए कोचिंग की जीत में तेजस्व का पंजा
सचिन सिंह ने 80 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 42 रन का योगदान किया। कृष सिंह ने 18 रन, आर्यन गुप्ता ने 21 रन और गौरव चंद ने 17 रन बनाये। यंग चैलेंजर से शिवम कुमार ने तीन विकेट व विराट सिंह ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में यंग चैलेंजर क्लब ने 23.4 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज सुंदर यादव ने 62 गेंदों पर 11 चौकों से नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। राजीव यादव ने 31 रन और रोहित बहादुर ने नाबाद 20 रन और तालिब खान ने 14 रन जोड़े। आरकेबी क्लब से आकिब खान, आर्यन गुप्ता और जैन अली को एक-एक विकेट मिले।