लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आशुतोष यादव (231) के तूफानी दोहरे शतक की सहायता से केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में ईगल क्रिकेट क्लब को 364 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया। टीम की जीत में रियाज अहमद (162) ने भी शतकीय पारी खेली। दिन के दूसरे मैच में रुद्रांश क्लब ने एएस जिमखाना क्लब को 10 विकेट से रौंद दिया।
सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर खेले गए मैच में केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में तीन विकेट पर 442 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज अंशुल वर्मा (4) टीम के 15 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए।
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज आशुतोष यादव ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 115 गेंदों पर नाबाद 231 रन की पारी खेली। अपनी पारी में आशुतोष ने 15 चौके और 14 छक्के जड़े। रियाज अहमद ने 97 गेंदों पर 21 चौके व 4 छक्के से 162 रन की आतिशी पारी खेली।
ईगल क्रिकेट क्लब से सूर्यकांत एम.मिश्रा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब 27 ओवर में नौ विकेट पर 78 रन ही बना सका। टीम के बल्लेबाजों के पास केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का जवाब नहीं था।
अमरीश मौर्या ने तीन जबकि सौरभ सिंह व आशुतोष सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। ईगल क्लब से शीर्ष पांच बल्लेबाज 38 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए। टीम से अनिल अरोरा ने सर्वाधिक 21 रन बनाए जबकि उनके बाद सूर्यकांत एम.मिश्रा (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
राघवेंद्र की गेंदबाजी, एएस जिमखाना की दस विकेट से जीत
डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर रुद्रांश क्लब ने मैन ऑफ द मैच राघवेंद्र कनौजिया (4) विकेट की गेंदबाजी से एएस जिमखाना को दस विकेट से हराया। एएस जिमखाना निर्धारित 38 ओवर के मैच में 31 ओवर में 87 रन पर आलआउट हो गया।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग: डीवाईए की जीत में चमके रोहित यादव
आदर्श अवस्थी (20), हिमांशु (17) और अबू तालिब (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। रुद्रांश क्लब से राघवेंद्र कनौजिया ने 8 ओवर में दो मेडन के साथ 14 रन देकर चार विकेट झटके। सौमित्र सिंह ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 36 रन देकर तीन विकेट झटके।
जवाब में रुद्रांश क्लब ने 9 ओवर में बिना विकेट गंवाए 88 रन बनाकर मैच जीत लिया। कबीर अहमद ने 28 गेंदों पर 7 चौको व दो छक्के से नाबाद 49 रन और सौरभ मिश्रा ने 27 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से नाबाद 30 रन की पारी खेली।