लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक सिंह (5 विकेट) की गेंदबाजी व रोहित बहादुर (50) के अर्धशतक से यंग चैलेंजर ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में आर्यवर्त अकादमी को दो विकेट से हराया।
एनडीबीजी ग्राउंड पर आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। टीम से निशांत सिंह (48 रन, 42 गेंद, 6 चौके, दो छक्के), कुंवर (45 रन, 41 गेंद, 7 चौके) और जोएल माल्विन (41 रन, 46 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) ने शानदार पारियां खेली।
यंग चैलेंजर से अभिषेक सिंह ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 52 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। जवाब में यंग चैलेंजर ने 28.4 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रनों का लक्ष्य पा लिया।
सलामी बल्लेबाज सुंदर यादव (34) और रोहित बहादुर (50) की पारियों के बाद विराट सिंह ने जीत में 38 रन जोड़े। रन का अर्धशतक जड़ा। आर्यवर्त अकादमी से निशांत सिंह ने तीन और शिव यादव ने दो विकेट हासिल किए।
17वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग : स्टैंडर्ड क्लब की जीत में गेंदबाजों का कमाल
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौरभ कुमार (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से स्टैंडर्ड क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में विजन क्लब को पांच विकेट से पराजित किया। एक अन्य मैच में ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने लखनऊ व्हाइट क्लब को 182 रन से हराया।
जीपी ग्राउंड पर विजन क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 109 रन पर आल आउट हो गया। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रिंस वर्मा (36) व आमिर अंसारी (20) के बाद अनुपम यादव (17) ही टिक कर खेल सके। स्टैंडर्ड क्लब से सौरभ कुमार ने तीन विकेट जबकि शहाब अहमद खान, रंजीत गौतम व विद्यांश ने दो-दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े : ध्रुव अकादमी की जीत में राजदीप के साथ अभिषेक व शिवांश का भी कमाल
जवाब में स्टैंडर्ड क्लब ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 110 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज अनुभव कुमार ने 24 रन, शिवम सिंह ने 22 रन, मनीष सिंह ने नाबाद 21 रन व अभय पटेल ने नाबाद 17 रन की पारी खेली।
ब्रेवर्स क्लब को हरबचन व सौरभ यादव ने दिलाई जीत
सीएसडी सहारा बीकेटी पर एक अन्य मैच में ब्रेवर्स क्लब ने मैन ऑफ द मैच हरबचन सिंह (5 विकेट) व सौरभ यादव (तीन विकेट) की गेंदबाजी से लखनऊ व्हाइट क्लब को 182 रन के बड़े अंतर से हराया। सीएसडी सहारा बीकेटी पर ब्रेवर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में दो विकेट के पर 311 रन का विशाल स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज अजय कुमार (35 रन, 48 गेंद, दो चौके, दो छक्के) व किसलय (84 रन, 77 गेंद, 14 चौके) ने पहले विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी की।
इसके बाद जीशान खान (69 रन, 51 गेंद, 9 चौके) और शिवम यादव (76 रन, 34 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के) ने नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली। जवाब में लखनऊ व्हाइट क्लब 19.4 ओवर में 129 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज घनश्याम ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। ब्रेवर्स क्लब से हरबच्चन सिंह ने 6 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।