लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रवीण यादव (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद अपूर्व सिंह (नाबाद 65) के अर्धशतक से द्रोण क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में क्रांति क्लब को आठ विकेट से हराया।
डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर क्रांति क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 140 रन बनाए। शिवम शुक्ला ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। उनके अलावा संजीव सुमन (29), विमल चोपड़ा (27) व मो.जावेद (23) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। द्रोण अकादमी से प्रवीण यादव ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। अरविंद गौतम ने 8 ओवर में दो मेडन के साथ 19 रन देकर 3 विकेट झटके। कामेंद्र राजपूत व गौरव सिंह को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में द्रोण क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में दो विकेट पर 142 रन बनाकर जीत के लिए जरुरी रनों का लक्ष्य पा लिया। टीम की जीत में अपूर्व सिंह (नाबाद 65 रन, 59 गेंद, 11 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। इसके साथ मो.शोएब ने 24 गेंदों पर 6 चौके से 29 रन और यजत ने 20 गेंदों पर 3 चौके से 23 रन का योगदान किया। क्रांति क्लब से मो.वसीम व संदीप छाबड़ा को एक-एक विकेट मिले।
यशपाल सिंह क्रिकेट : सीएसडी सहारा बीकेटी की जीत में सूर्यांश का शतक
लखनऊ। श्याम सुंदर (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच सूर्यांश राय (नाबाद 103 रन, 60 गेंद, 12 चौके, 4 छक्के) से सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने डा.यशपाल सिंह स्मारक क्रिकेट लीग के मैच में इंडियन क्रिकेट क्लब को नौ विकेट के बड़े अंतर से मात दी।
एसआरके कॉलेज मैदान पर इंडियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर बनाया। टीम से अभिषेक पाठक (45 रन, 35 गेंद, 4 चौके, दो छक्के) व तन्मय तिवारी (40 रन) ने उम्दा पारी खेली। प्रकाश गिरि ने 24 और प्रतीक तिवारी ने 21 रन का योगदान किया।
ये भी पढ़े : कपिल व आलम ने माइक्रोलिट जिमखाना को दिलाई जीत
सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी से श्याम सुंदर ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम की जीत में सूर्यांश राय (103 रन, 60 गेंद, 12 चौके, 4 छक्के) ने नाबाद आतिशी शतक जड़ा। उन्होंने करन शुक्ला (47 रन, 34 गेंद, 5 चौके, एक छकका) के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की शतकीय साझेदारी की। श्याम सुंदर ने नाबाद 18 रन का योगदान किया।