लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गौरव जायसवाल (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से एसएमआर क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में अरमान क्रिकेट अकादमी को दस विकेट से रौंद दिया।
अन्य मैचों में सीएसडी सहारा बीकेटी ने आईपीआरके को 61 रन से और गियर क्रिकेट क्लब ने सीएसडी सहारा गोमतीनगर को 60 रन से मात दी। क्रिएटर्स मैदान पर एसएमआर के गेंदबाजों के सामने अरमान क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज टिक नहीं सके और टीम 22.4 ओवर में मात्र 55 रन ही बना सकी।
सलामी बल्लेबाज आदित्य सिंह (10) और अभय पाल (24) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। एसएमआर से गौरव जायसवाल ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 14 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवैलियन वापस भेजा। गौरव सिंह ने दो विकेट झटके।
जवाब में एसएमआर क्लब ने 4.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन बनाकर जीत दर्ज की। महेश राणा ने 14 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 32 रन और दिव्यांशु ने 12 गेंदों पर 5 चौकों से नाबाद 24 रन बनाए।
गियर क्लब की जीत में यश चौधरी चमके
सीएसडी सहारा गोमतीनगर मैदान पर गियर क्लब ने मैन ऑफ द मैच यश चौधरी (29 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से सीएसडी सहारा गोमतीनगर को 60 रन से हराया। गियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 177 रन बनाये। अरीब किदवई (51) ने अर्धशतक जड़ा।
अमन सिंह ने 43 रन और यश चौधरी ने 29 रन जोड़े। सीएसडी सहारा गोमतीनगर से अभ्युदय वत्स व अंशू तिवारी ने तीन-तीन जबकि अनुभव सिंह ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में सीएसडी सहारा गोमतीनगर निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 117 रन ही बना सका। अभ्युदय वत्स ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। गियर क्लब से नितिन ने तीन व यश चौधरी ने दो विकेट झटके।
सीएसडी सहारा बीकेटी ने आईपीआरके को 61 रन से हराया
सीएसडी सहारा बीकेटी ने आईपीआरके को 61 रन से मात दी। सीएसडी सहारा बीकेटी के मैदान पर सीएसडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 295 रन बनाये। करन शुक्ला (76) व जय प्रकाश (67) के अर्धशतक के बाद प्रदीप यादव (नाबाद 49) व अजय पटेल (नाबाद 38) ने भी शानदार पारी खेली।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग : शौर्य का शतक, यूपी टिम्बर फाइनल में
आईपीआरके से बृजेश व पुरू मित्तल ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में आईपीआरके 37.3 ओवर में 234 रन ही बना सका। सूरज एम यादव (94) व सूरज यादव (48) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीएसडी सहारा बीकेटी से सूर्याश को तीन विकेट मिले।