17वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग : सोनी अकादमी की जीत में लकी का आतिशी शतक

0
373
लकी चौहान
लकी चौहान

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच लकी चौहान (नाबाद 127) के आतिशी शतक से सोनी क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से पराजित किया।

अन्य मैचों में ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने भारत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से, कल्याणपुर स्ट्राइकर ने ग्लोबल स्टार को छह विकेट से और एसएमआर क्लब ने क्रिक स्टार्स क्लब को चार विकेट से हराया। मानस क्रिकेट ग्राउंड पर आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने 33 ओवर में तीन विकेट पर 229 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज रचित शुक्ला (79 रन, 82 गेंद, 8 चौके) और हर्ष वर्धन (54 रन, 61 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 124 रन की शतकीय साझेदारी की।

लकी चौहान
लकी चौहान

जवाब में सोनी क्रिकेट अकादमी ने 29.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर आसान जीत  दर्ज की।  सलामी बल्लेबाज लकी चौहान (127 रन, 64 गेंद, 7 चौके, 12 छक्के) के शतक के बाद मनोज और किशन ने 34-34 रन जोड़े।

ब्रेवर्स क्लब ने भारत क्लब को सात विकेट से दी मात

माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर ब्रेवर्स क्लब ने भारत क्लब को सात विकेट से हराया। भारत क्लब  निर्धारित 40 ओवर के मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए  34.4 ओवर में 94 रन ही बना सका। जतिन कनौजिया (21), आदिल सिद्दीकी (19) और आर्यन (नाबाद 14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

ये भी पढ़े : ध्रुव अकादमी की जीत में अभिषेक की पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल

ब्रेवर्स क्लब से सूफियान खान व हरबचन सिंह ने तीन-तीन विकेट  जबकि सौरभ यादव ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में ब्रेवर्स क्रिकेट क्लब ने 22.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में किसलय ने 38, जीशान खान ने नाबाद 15 और शिवम यादव ने नाबाद 18 रन का योगदान किया।

कल्याणपुर स्ट्राइकर की जीत में आकाश व हिमांशु के तीन-तीन विकेट

एनडीबीजी ग्राउंड पर मैन ऑफ द मैच आकाश तिवारी व हिमांशु रावत (3-3 विकेट) की गेंदबाजी से कल्याणपुर स्ट्राइकर ने ग्लोबल स्टार को 6 विकेट से हराया। ग्लोबल स्टार नौ विकेट पर 136 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज मुकुल कुमार (56 रन, 44 गेंद, 10 चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए।

जवाब में कल्याणपुर स्ट्राकर ने 25.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।  टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज आरिफ अली (43 रन, 49 गेंद, 5 चोके) और प्रभात शुक्ला (37 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। ग्लोबल स्टार से मुकुल कुमार को तीन विकेट मिले।

एसएमआर क्लब चार विकेट से विजयी

आर्यवर्त मैदान पर एसएमआर क्लब ने क्रिकस्टार्स  को 4 विकेट से हराया। क्रिकस्टार्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.4 ओवर में 155 रन पर आलआउट हो गया। विनीत सिंह ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। जवाब में एसएमआर क्लब ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजीत तिवारी (69 रन, 46 गेंद, 8 चौके, तीन छक्के) व संतोष शर्मा (नाबाद 63 रन, 48 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here