लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनोज कुमार (181) की शतकीय पारी से सोनी क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स क्लब को 159 रन से मात दी। अन्य मैचों में क्रिएटिव क्लब ने सेंट एन्स अकादमी को तीन विकेट से, दिव्ययुगाश्रम ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को दस विकेट से और क्रिएटर्स क्लब ने कल्याणपुर स्ट्राइकर को 66 रन से हराया।
क्रिएटिव मैदान पर सोनी अकादमी ने फ्रेंड्स क्लब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 334 रन का स्कोर बनाया। मनोज कुमार ने 124 गेंदों पर 23 चौके व 6 छक्कों से 181 रन का योगदान किया। अंकित (46) व अविनाश यादव (34) ने उम्दा पारी खेली।
फ्रेंड्स् क्लब से शिव प्रताप, सोनू सिंह और गोविंद राम ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में फ्रेंड्स क्लब 31.1 ओवर में 175 रन ही बना सका। टीम से राहुल सिंह (62) और शिवम पाण्डेय (46) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम की हार को टाल न सके। सोनी अकादमी से राजवीर प्रताप सिंह और लकी चौहान ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
दिव्ययुगाश्रम ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप को 10 विकेट से रौंदा
मैन ऑफ द मैच युवराज गुप्ता (4 विकेट) और पंकुल कुमार (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से दिव्ययुगाश्रम ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप को 10 विकेट से हराया। आर्यवर्त कॉलेज मैदान पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ग्रुप पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 78 रन ही बना सका।
टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। विपिन खरवार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। दिव्ययुगाश्रम से युवराज गुप्ता ने चार विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिव्ययुगाश्रम ने 5.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत के लिए जरुरी रन बना लिए। जीत में अभिषेक यादव (नाबाद 25 रन, 14 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) व पंकुल कुमार (नाबाद 52 रन, 20 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) ने नाबाद पारियां खेली।
अनमोल खरे के कमाल से क्रिएटिव क्लब को मिली जीत
गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर क्रिएटिव क्लब ने सेंट एन्स अकादमी को 3 विकेट से हराया। सेंट एन्स अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में 174 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज शिवम (37), शशिकांत (31) और मोहम्मद युसूफ (35) ही टिक कर खेल सके। मैन ऑफद मैच अनमोल खरे और अमन सिंह ने तीन-तीन विकेट जबकि रोहित कश्यप ने दो विकेट झटके।
ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स कॉलेज की जीत में कृष्ण, अतुल व अभिषेक का धमाल
जवाब में क्रिएटिव क्रिकेट क्लब ने 31.5 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज नीरज चन्द्रा (32) और अखिलेश (21) के बाद उदय प्रताप सिंह (47) ने भी उम्दा पारी खेली। सेंट एन्स अकादमी से मोहम्मद युसूफ ने दो विकेट झटकाए।
यशपाल सिंह क्रिकेट : अमन चौधरी ने एसडीएस अकादमी को दिलाई जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमन चौधरी (26 रन, तीन विकेट) के कमाल व अंकुर यादव (56) के अर्धशतक से एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने डा.यशपाल सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को 43 रन से मात दी।
एसआरके कालेज मैदान पर एसडीएस अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 180 रन ही बना सका। टीम से अंकुर यादव (58 रन, 58 गेंद, 7 चौके) के अर्धशतक के बाद कुलदीप प्रताप ने 39 और अमन चौधरी ने 26 रन का योगदान किया। पैंथर्स अकादमी से शिवम श्रीवास्तव ने पांच विकेट चटकाए।
जवाब में पैंथर्स अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हए 32 ओवर में 137 रन ही बना सकी। टीम से सार्थक दीक्षित ने 20 रन, सुमित गुप्ता ने 19 रन और शिवम श्रीवास्तव ने 18 रन का योगदान किया। एसडीएस अकादमी से अमन चौधरी ने तीन विकेट जबकि पंकज कुमार ने दो विकेट चटकाए।