17वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग : स्पोर्ट्स गैलेक्सी की जीत में सौरभ का कमाल

0
329
सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौरभ तिवारी (60) के अर्धशतक के बाद धारदार गेंदबाजी से स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में गुरुकुल क्लब को 46 रन से हराया। दूसरे मैच में गियर क्रिकेट क्लब ने लखनऊ हंटर्ज को 60 रन से मात दी।

एनडीबीजी मैदान पर स्पोर्ट्स गैलेक्सी ने गुरुकुल क्लब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में  सभी विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। टीम के कप्तान सौरभ तिवारी (60 रन, 39 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। तन्मय अवस्थी ने नाबाद 23 रन, वैभव सिंह ने 19 रन और शिवम वर्मा ने 17 रन जोड़े।

गुरुकुल क्लब से इशान मिश्रा ने तीन विकेट जबकि अतुल, अथर्व और मृत्युंजय ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में गुरुकुल क्लब 35.2 ओवर में 136 रन ही बना सका।

सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी

उत्कर्ष वर्मा (42), नूर आलम (23) और इशान मिश्रा (19) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।  स्पोर्ट्स गैलैक्सी कलब से ओम बाजपेयी को तीन जबकि शिवम वर्मा, सुधांशु और शिखर पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले।

गियर क्लब की जीत में जितेंद्र चमके

जीपी ग्राउंड पर गियर क्लब ने लखनऊ हंटर्ज को 60 रन से हराया। गियर क्लब  ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 220 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अल्तमश खान (10) और राज सोनकर (18) के 61 रन के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद अरीब किदवई और नारायण मुकेश ने टीम को संभाला।

जितेन्द्र कुमार
जितेन्द्र कुमार

अरीब किदवई (49 रन, 79 गेंद, 4 चौके, एक छक्का), नारायण मुकेश (44 रन, 46 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) और जितेंद्र कुमार (नाबाद 30 रन, 25 गेंद, 1 चौके, दो छक्के) ने टीम को संभाला। लखनऊ हंटर्ज से अभिषेक यादव, मोहम्मद आरिफ और शुभम पॉल ने तीन-तीन विकेट झटके।

जवाब में लखनऊ हंटर्ज निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन ही बना सका। टीम से आर्यन सिंह और अभिजीत दुबे (नाबाद 30-30 रन), मोहम्मद आरिफ (29) और प्रदीप कुमार (27 रन) ही टिक  कर खेल सके। गियर क्लब से जितेन्द्र कुमार और रमन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच गियर क्लब के जितेन्द्र कुमार बने।

यशपाल सिंह स्मारक क्रिकेट में स्टैंडर्ड क्लब की जीत

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रंजीत गौतम (नाबाद 24 रन, चार विकेट) के आलरांड प्रदर्शन से स्टैंडर्ड क्लब ने डा.यशपाल सिंह स्मारक क्रिकेट लीग के मैच में सीएसडी सहारा अकादमी को 20 रन से हराया। एसआरके कॉलेज मैदान पर स्टैंडर्ड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए।

ये भी पढ़े : कपिल व आलम ने माइक्रोलिट जिमखाना को दिलाई जीत

शिवम यादव (59 रन, 54 गेंद, 7 चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक के बाद अनुभव कुमार (35), रंजीत गौतम (नाबाद 24) व सुरेंद्र सिंह (19) ने भी उम्दा पारी खेली।

सीएसडी सहारा अकादमी से देव चौधरी व जीशान मसूद ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में सीएसडी सहारा अकादमी की टीम 32 ओवर में 162 रन ही बना सकी। अनुभव सिंह (35), प्रभात सिंह (34) व रितेश गुप्ता (27) ही टिक कर खेल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here