भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत रक्षा लेखा विभाग का 278 वां स्थापना दिवस हर्षौल्लास के साथ कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (मध्य कमान) लखनऊ के द्वारा मनाया गया।
एस के चौधरी, भारतीय रक्षा लेखा सेवा , रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (मध्य कमान) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत कार्यालय कार्मिको द्वारा शानदार गणेश वंदना की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कार्यालय के अधिकारियों एवं कार्मिको द्वारा गायन, नृत्य एवं अन्य कार्यक्रमो मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया तथा नन्हें मुन्हे बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गयी।
रक्षा लेखा विभाग का 278वां स्थापना दिवस लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया
इस अवसर पर प्रधान नियंत्रक महोदय द्वारा लेखा भारती पुस्तक के 17वें संस्कारण का विमोचन किया गया साथ ही कार्यालय मे विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर रंकज प्रकाश सिंह, अपर नियंत्रक, हिमांशु त्रिपाठी, संयुक्त नियंत्रक, एवं अभिषेक बी एन, सहायक नियंत्रक सहित अन्य गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर पुस्कराज भारती द्वारा समस्त अतिथियों , कार्यकर्ताओ एवं पत्रकार बंधुओ के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विजय कुमार, वरिष्ठ लेखाधिकारी तथा सत्येंद्र सिंह, सहायक लेखाधिकारी का सक्रिय सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें : कौशल महोत्सव में रक्षा लेखा विभाग के दो स्टॉलों का उद्घाटन