लखनऊ। एनसीसी ग्रप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के नेतृत्व में तीन परीक्षा केन्द्रों लखनऊ, रायबरेली और सीतापुर में कुल 1804 आर्मी, नेवी, और एयर फोर्स के कैडेट इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। सी सर्टिफिकेट परीक्षा प्रत्येक एनसीसी कैडेट की अंतिम परीक्षा होती है।
ये एनसीसी में तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद लेनी होती है। लखनऊ में परीक्षा केन्द्र लखनऊ पब्लिक स्कूल में 1332 कैडेट, रायबरेली में 289 कैडेट जबकि सीतापुर में 183 कैडेट परीक्षा में सम्मिलित हुए। लखनऊ पब्लिक स्कूल में कुल 60 क्लास रूम में परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हर कक्षा को सीसीटीवी से कवर किया गया था।
ये भी पढ़े : एनसीसी पूर्व छात्र संघ यूपी का दायरा बढ़ाने पर चर्चा
इन सीसीटीवी का लाइव फीड उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय लखनऊ को किया गया। ऐसा बंदोबस्त यूपी में एनसीसी परीक्षाओं में पहली बार किया गया था। इस अवसर पर अपने संदेश में ब्रिगेडियर रवि कपूर ने कैडेटों को शुभकामनायं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।