लखनऊ: इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने बृजेंद्र त्रिपाठी (63) व देवाशीष पाण्डेय (53) के अर्धशतक के बाद विराट जायसवाल (5 विकेट) की गेंदबाजी से 18वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीज़न क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल क्रिकेट क्लब को 25 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में सेंट्रल क्रिकेट क्लब को 25 रन से हराया
डा.अखिलेश दास गुप्ता क्रिकेट स्टेडियम पर इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अजय कुमार बिना रन बनाये आउट हो गए।
फिर उनके जोड़ीदार बृजेंद्र त्रिपाठी ने 77 गेंदों पर 9 चौके से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए देवाशीष पाण्डेय (53) ने 68 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्का लगाते हुए अर्धशतक जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की।
इसके बाद अनुज सिंह ने 36 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से नाबाद 44 रन की पारी खेली। अनुज सिंह ने मुद्दसिर खान (23) के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। शिवम यादव ने नाबाद 22 रन का योगदान किया। सेंट्रल क्रिकेट क्लब से अनिकेत नारायण व सत्यम पाण्डेय ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में सेंट्रल क्रिकेट क्लब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मुकाबले में 36.2 ओवर में 208 रन ही बना सकी और जीत से 25 रन दूर रह गयी। शीर्ष क्रम में हर्षवर्धन ने 37 व अनिकेत नारायण ने 17 रन की उम्दा पारी खेली। इसके बाद सत्यम ने 18, यश साहनी ने 20 रन व अमन पाण्डेय ने 13 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें : हाशिम, अजय व विराट के कमाल से इंडियन इलेवन सेमीफाइनल में
निचले क्रम में कार्तिक सिद्धू ने 46 गेंदों पर 4 चौके व 7 छक्के से 66 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंडियन इलेवन से विराट जायसवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सेंट्रल क्लब की आधी टीम की वापस पवैलियन भेजा।
विराट ने 8 ओवर में एक मैडन के साथ 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। मैन ऑफ़ द मैच इंडियन इलेवन से विराट जायसवाल चुने गए। लीग का फाइनल मुकाबला इंडियन इलेवन व यार्कर क्लब के मध्य खेला जायेगा।