क्वालीफायर मुकाबलों के दूसरे दिन यूपी के 20 खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत

0
77

लखनऊ। यूपी के खिलाड़ियों ने योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (बालक व बालिका अंडर -15 और अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट- 2023 में क्वालीफायर मुकाबलों के दूसरे दिन दूसरे दौर के मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की।

क्वालीफायर के मुकाबले बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर, मिनी स्टेडियम विजयंत खंड एवं मिनी स्टेडियम विजय खंड गोमतीनगर में खेले जा रहे है। इसमें यूपी के 20 खिलाड़ियों ने तीसरे दौ में जगह बनाई।

ऑल इंडिया अंडर-15 व अंडर-17 बैडमिंटन टूर्नामेंट

आज खेले गए दूसरे दौर के मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाले यूपी के खिलाड़ियों में बालक अंडर-17 सिंगल्स में वैशाख राज सिंह ने आंध्र प्रदेश के सिद्धार्थ को 15-13, 15-11 से, युगांधर चक्रवती ने दिल्ली के आदविक अग्रवाल को 15-10, 15-5 से, शुभम यादव ने तेलंगाना के विश्वतेजन को 15-7, 15-8 से हराया।

कपिल सलोनिया ने केरल के श्रेयस रेड्डी को 15-5, 15-8 से, तनिकेश कश्यप ने कर्नाटक के यशेष को 19-17, 9-15, 15-11 से, मनु राजवंशी ने राजस्थान के सोम चावला को 15-10, 15-7 से, अभिषेक कुशवाहा ने राजस्थान के निधीश को 13-15, 15-11, 15-6 से हराया।

हर्ष कुमार ने महाराष्ट्र के देवांश को 7-15, 15-12, 15-9 से, सुमित तिवारी ने तेलंगाना के रूषिकेश को 15-6, 15-7 से, शिवम कुमार पटेल ने दिल्ली के आदित्य को 11-15, 15-9, 15-11 से, आशु बालियान ने तमिलनाडु के विश्वांक को 19-17, 13-15, 15-9 से और मोहम्मद अर्श ने हरियाणा के अंश को 16-14, 17-15 से हराया।

ये भी पढ़ें : ऑल इंडिया अंडर -15व अंडर-17 बैडमिंटन के क्वालीफायर के पहले दिन के परिणाम

वहीं यूपी के संरेख कुमार चौरसिया को वाकओवर मिला। बालक अंडर-15 सिंगल्स में यूपी के आयुष मिश्रा ने राजस्थान के रमनीक सिंह को, सार्थक चौधरी ने दिल्ली के समर्थ चौधरी को 15-8, 15-11 से, प्रखर तिवारी ने राजस्थान के मानस को 15-4, 15-11 से, रेहान सिद्दीकी ने छत्तीसगढ़ के जायन अली को 15-9, 15-7 से हराया।

बालिका अंडर-15 सिंगल्स में यूपी की आरल द्विवेदी ने दिल्ली की कीर्ति शौकीन को 17-15, 15-13 से हराया। वहीं यूपी की विदुषी जायसवाल और आदित्या यादव को वाकओवर मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here