लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ में भारत और अमेरिका के बीच सम्बन्धों पर एक व्याख्यान का आयोजन खतीब-ए-अकबर पुस्तकालय में हुआ। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता अमेरिकन एम्बेसी के प्रेस आफिसर जाॅन स्लोवर रहे।
जाॅन स्लोवर ने अपने सम्बोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध शतरंज बोर्ड की तरह है जहां देशों के बीच में बहुत कुछ चल रहा है लेकिन यह बात भी जानना आवश्यक है कि विभिन्न देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध वहां के नागरिकों के ऊपर निर्भर होता है।
इस समय लगभग 2 लाख 73 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र/छात्रायें अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययर कर रहे हैं, और 4 मिलियन से ज्यादा भारतीय वर्तमान समय में अमेरिका में निवास कर रहे हैं।
भारत और अमेरिका के रिश्तों पर आगे बोलते हुए जॉन ने कहा कि भारतीय अमेरिकी बड़ी तेजी से विकास कर रहे हैं जिसका उदाहरण अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं। वहीं आप यह भी देख सकते हैं कि बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों में भारतीय मूल के अधिकारी उच्च पदों पर आसीन हैं।
2023 भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते संबंधों का साल रहा है, जहां अमेरिका और भारत में रक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी व ड्रोन आदि को बनाने में एक दूसरे का सहयोग किया है। यही नहीं हम पर्यावरण, अंतरिक्ष और कई क्षेत्रों में साथ काम कर रहे हैं। यह सब तभी सम्भव हुआ है, जब दोनों ही देशों के बीच भरोसा बढ़ा है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों को नसीहत देते हुए जाॅन स्लोवर ने कहा कि इस समय दुनिया की जो स्थिति है, वहाँ लोग जवाब तलाश रहे हैं। ऐसे समय में अच्छे पत्रकारों की जरूरत है, जो लोगों को वास्तविक स्थिति व खबरों से अवगत कराकर सच्चाई को सामने ला सके।
वरिष्ठ पत्रकार ज़हीर मुस्तफ़ा ने अपने सम्बोधन में भारत और अमेरिका के बीच अभी तक जो रिश्तें रहे हैं, उस पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, शिया पीजी काॅलेज, लखनऊ के तत्वाधान में किया गया था।
ये भी पढ़ें : कैट, सरकारी नौकरी, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण और यूके में शिक्षा पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी
व्याख्यान का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के समन्वयक डाॅ.प्रदीप शर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक डाॅ.सै.हुज्जत रज़ा ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आल इण्डिया शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास, सम्पत्ति अधिकारी डाॅ.एज़ाज़ अब्बास, यूएस एम्बेसी के मीडिया सलाहकार सै.जफर मेंहदी, प्रो.बीबी श्रीवास्तव, प्रो.जर्रीन ज़ेहरा रिजवी, प्रो.आग़ा मंसूर, डाॅ.रज़ा शब्बीर, डाॅ.सीमा राना, डाॅ.अम्बरीश, डाॅ.राबिन वर्मा सहित भारी संख्या में शिक्षक व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।