18 देशों के 208 निशानेबाज़ भिड़ेंगे 18 इवेंट्स में, दांव पर 54 पदक

0
42

नई दिल्ली : आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप नयी दिल्ली 2025 के पहले पदक कल (गुरुवार, 25 सितम्बर 2025) को तय होंगे, जब पुरुष और महिला वर्ग के लिए 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।

भारत की राष्ट्रीय राजधानी स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर होने वाली इस प्रतियोगिता में ओलंपिक इवेंट्स की शुरुआत शुक्रवार, 26 सितम्बर से होगी, जिसमें पहला फाइनल 10 मीटर एयर पिस्टल का खेला जाएगा। कुल 208 निशानेबाज़ 18 इवेंट्स (15 ओलंपिक और 3 गैर-ओलंपिक) में भाग लेंगे, जहाँ कुल 54 पदक दांव पर होंगे।

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप नयी दिल्ली में कल से

भारत इस गैर-ओलंपिक इवेंट (50 मीटर राइफल प्रोन) में 10 खिलाड़ियों को उतारेगा, जिसमें जूनियर पुरुष और महिला वर्ग में पाँच-पाँच निशानेबाज़ शामिल हैं। इस इवेंट में कुल 21 खिलाड़ी पदकों की दौड़ में रहेंगे।

भारतीय चुनौती का नेतृत्व एशियन चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता वेदांत नितिन वाघमारे और शिमकेन्ट में 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स (3पी) की स्वर्ण पदक विजेता अनुष्का एच. ठोकुर करेंगी।

पुरुष वर्ग में भारत की ओर से रोहित कन्यन, कुशाग्र सिंह रजावत, दीपेंद्र सिंह शेखावत और कुणाल शर्मा हिस्सा लेंगे, जबकि महिला वर्ग में निमरत कौर ब्रार, सानिया सपले, आध्या अग्रवाल और अंशिका मैदान में उतरेंगी। मेज़बान भारत 69 खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ी टीम के रूप में प्रतियोगिता में उतरेगा।

जूनियर वर्ल्ड कप: भारत 69 खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ी टीम

अन्य भाग लेने वाले देशों में शामिल हैं: संयुक्त राज्य अमेरिका (20), इटली (10), चेकिया (9), इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान (8), क्रोएशिया (7), ग्रेट ब्रिटेन (6), संयुक्त अरब अमीरात (5), स्लोवाकिया (5), क़तर (4), ओमान (4), स्पेन (8), फ़िनलैंड (3), नीदरलैंड्स (3), साइप्रस (3), न्यूज़ीलैंड (2), सऊदी अरब (2) और 40 व्यक्तिगत न्यूट्रल एथलीट्स (एआईएन)।

यह इस वर्ष का दूसरा और अंतिम जूनियर वर्ल्ड कप होगा। पहला वर्ल्ड कप मई 2025 में सुहल, जर्मनी में आयोजित हुआ था, जहाँ भारत ने 3 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 11 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

ये भी पढ़ें : आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की उल्टी गिनती पूरी, युवा निशानेबाज़ तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here