लखनऊ की 23 सदस्यीय टीम 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में करेगी प्रतिभाग

0
163

लखनऊ। मेजबान लखनऊ की 23 सदस्यीय टीम शुक्रवार से चौक स्थित जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र में खेली जाने वाली 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी चुनौती पेश करेगी।

उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन व जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित इस चैंपियनशिप के लिए लखनऊ टीम की घोषणा गुरुवार को की गई।

तीन दिवसीय चैंपियनशिप की 14 जून को होगी शुरुआत

जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ के सचिव मुकेश बहादुर ने बताया कि तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप में लखनऊ के लिए चयनित टीम में विभिन्न आयु वर्ग में पुरुषों में 16 खिलाड़ियों व महिलाओं में 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ सहित 17 जिलों के खिलाड़ी अपने बाजुओं का दम-खम दिखाने को तैयार

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इस चैंपियनशिप में मेजबान खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। चैंपियनशिप का उद्घाटन 14 जून को प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि तरुण गाबा (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ रेंज) करेंगे।

चैंपियनशिप के लिए चयनित लखनऊ टीम इस प्रकार हैं:-

पुरुष : अफजल शमीम (15 साल, 53 किग्रा), सैयद मोहम्मद हैदर जैदी (18 साल, 78 किग्रा), सैयद मोहम्मद हसनैन रिजवी (16 साल, 43 किग्रा), फैजल अब्बास (16 साल, 52 किग्रा), गाजी अब्बास (16 साल, 52 किग्रा), मोहम्मद अली (15 साल, 45 किग्रा), वली हैदर (15 साल, 49 किग्रा), मोहम्मद रिजवी (14 साल, 48 किग्रा), मोहम्मद फैज खान (14 साल, 75 किग्रा), अली अब्बास (16 साल, 45 किग्रा), सैयद अल्माश मेहदी (15 साल, 71 किग्रा), कामरान हैदर रिजवी (15 साल, 44 किग्रा), यश सैनी (14 साल, 90 किग्रा), रामू पाण्डेय (51 साल, 70 किग्रा), कृष्ण अवतार गुप्ता (77 साल, 68 किग्रा), मनोज बाजपेयी (54 साल, 72 किग्रा)।

महिला : समाना रिजवी (15 साल, 76 किग्रा), रबाब फातिमा (14 साल, 59 किग्रा), मायशा सिद्दीकी (14 साल, 43 किग्रा), आलिया जेहरा हुसैन (14 साल, 55 किग्रा), वाहिबा फातिमा (14 साल, 45 किग्रा), प्रिया पाण्डेय (26 साल, 50 किग्रा) व मोहिनी श्रीयश (28 साल, 48 किग्रा)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here