23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 8 सितंबर से

0
58

लखनऊ। शहर की चुनिंदा 24 टीमें 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा के लिए उतरेंगी। डीपी फाउंडेशन व टाइगर क्लब निराला नगर के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के मुकाबलों की शुरुआत 8 सितंबर 2024 को एलडीए स्टेडियम अलीगंज में होंगी।

टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी ने बताया कि वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के सौजन्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में 24 टीमों को प्रवेश दिया गया है।

इन टीमों को 6-6 के चार पूल में बांटा जाएगा जिनके बीच 10-10 ओवर के लीग मैच शहर के विभिन्न मैदानों पर खेले जाएंगे। हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ये भी पढ़ें : यूपी के खिलाड़ियों को कराटे की बारीकियां सिखाएंगी मलेशियाई कोच उमा

टूर्नामेंट का उद्घाटन 8 सितंबर 2024 को एलडीए स्टेडियम पर सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि बृजेश पाठक (उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) एवं अति विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र यादव (खेल राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार), लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल, विराज सागर दास गुप्ता (अध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप) के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here