स्पोर्ट्स कॉलेज में अभी भी 244 सीटें खाली, लेकिन ट्रायल में बढ़ेगी आयु सीमा

0
991
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। कोविड कॉलज के बाद उत्तर प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स कॉलेज में भर्ती के लिए चयन परीक्षा हुई थी लेकिन अभी भी 244 सीटें खाली है। अब इन रिक्त सीटों पर चयन के लिए परीक्षा 30 सितंबर व एक अक्टूबर को आयोजित होगी।

स्पोर्ट्स कॉलेज प्रबंध समिति की सचिव व लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य मुद्रिका पाठक के अनुसार प्रवेश परीक्षा 2022-23 के बाद रिक्त 244 सीटों को खेलवार कक्षा सात व आठ में भरा जाएगा।

उनसे जब पूछा गया कि अभी तक प्रवेश के लिए कक्षा 6 में प्रवेश होता था जिसमें प्रवेश अंडर-12 आयु वर्ग में होता था।  इस पर प्रधानाचार्य मुद्रिका पाठक ने बताया कि  परीक्षा में कक्षा सात व आठ में प्रवेश लिया जाएगा लेकिन इसके लिए आयु सीमा दो साल बढ़ाने की योजना बन रही है।

इसके लिए कमेटी बना दी गयी है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। ट्रायल में  सभी खेलों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के अंर्तगत 30 सितंबर को शारीरिक परीक्षा होगी। इसके बाद एक अक्टूबर को स्किल व खेल परीक्षा होगी। यह परीक्षाएं लखनऊ के गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में होगी।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज से फार्म ले सकते है और जिस कक्षा में प्रवेश के इच्छुक होंगे उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र लगाने होंगे। वहीं कोविड काल में प्रदेश के स्पोर्ट्स कॉलेजों में सत्र 2020-21 और 2021-22 शून्य रहे थे।

ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स कॉलेज में बालक एथलेटिक्स में प्रवेश के लिए वेटिंग लिस्ट जारी

उन्होंने बताया कि खेलवार रिक्त सीटों में एथलेटिक्स बालक में 10, बैडमिंटन बालक में 40, बैडमिंटन बालिका में 31, क्रिकेट बालक में 36, फुटबॉल बालक में 29, जिम्नास्टिक बालक व बालिका में 1-1, हॉकी बालक व बालिका में 2-2, जूडो बालिका में 16, कबड्डी बालक में 28, कुश्ती बालक में 4, कुश्ती बालिका में 1, तैराकी बालक में 14, वॉलीबाल बालक में 18 और वॉलीबाल बालिका में 11 रिक्त सीटों पर प्रवेश होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here