24वीं डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता 20 नवंबर से

0
27

लखनऊ। डा.शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान एवं क्रिकेट एसोसिएशन आफ इंडिया फार हैडीकैप्ड के संयुक्त तत्वावधान में 24वीं डा.शकुंतला मिश्रा स्मारक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 आगामी 20 से 24 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।

इस प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश की टीमों ने खेलने की सहमति प्रदान की है।

दृष्टिबाधित क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के मैच टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय, अमौसी, लखनऊ के मैदान एवं एआर जयपुरिया क्रिकेट गाउंड पर खेले जाएंगे।

आयोजन सचिव सुनील कुमार चौधरी के अनुसार विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता को 41 हजार, मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 नवंबर को सुबह नौ बजे प्रोफेसर संजय सिंह, कुलपति, डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विष्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय, अमौसी, लखनऊ के मैदान पर किया जाएगा। उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश एवं पंजाब की टीमों के बीच खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ की सासा व आयरा राज्य महिला टेनिस के सेमीफाइनल में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here