गोमती नदी सफाई का 265वां सप्ताह, स्वयंसैनिकों ने सफाई के बाद की आरती

0
64

लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 5 कुंतल से अधिक कचरा तथा सैकड़ों मूर्तियां निकालकर गोमती नदी सफाई अभियान का लगातार आज 265वां साप्ताहिक रविवार पूर्ण किया।

गोमती नदी सफाई आंदोलन को लेकर लगभग 4 दर्जन स्वयंसेवी प्रातः 5: 30 बजे हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर पहुंच कर गोमती नदी की तलहटी से कचरा निकालने का काम शुरू किया। स्वच्छ पर्यावरण सेना द्वारा गोमती नदी सफाई अभियान का नेतृत्व आज रंजीत सिंह द्वारा किया गया।

स्वयं सैनिकों ने आज गोमती नदी की तलहटी व गोमती नदी तट पर लगभग 2 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद कुंटलो जलकुंभी कचरा सड़े गले कपड़े पालथीन हवन सामग्री, फूल माला इत्यादि तथा देवी देवताओं की मूर्तियों को बड़ी संख्या में निकाला गया।

ये भी पढ़ें : गोमती सफाई की पांचवीं वर्षगांठ पर नाले बंद करने की मांग

प्रदूषित जल के बीच स्वयं सेवकों में अर्चना सिंह शांती देवी रमेश जोशी जय प्रकाश गुप्ता उदय सिंह मुकेश चौरसिया मनोज सिंह, रिंकू सिंह, सुमित, संकल्प शर्मा, अनुग्रह, संजय वर्मा, ललित, आनन्द, शिव कुमार सोनी, वीरेंद्र जोशी, मृदुल गुप्ता, कमलेश कुमार, कुलदीप वर्मा ने प्रदूषण को रोकने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की। लगभग 5 दर्जन स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी सफाई के बाद आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here