डीडीएलजे के 30 साल, राज व सिमरन का स्टैच्यू बना लंदन का नया आकर्षण

0
82
@iamsrk

इस साल शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने अपनी 30वीं वर्षगांठ मनाई, और इस खास मौके पर फिल्म को एक अनोखा अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिला।

लंदन के मशहूर लीसेस्टर स्क्वायर में ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ स्टैच्यू ट्रेल में पहली बार किसी भारतीय फिल्म के पात्रों की ब्रॉन्ज स्टैच्यू स्थापित की गई। इस ट्रेल में अब शाहरुख और काजोल की आइकॉनिक जोड़ी राज और सिमरन को शामिल किया गया है।

शाहरुख खान ने इस खुशी के पल को एक्स पर साझा करके लिखा, “बड़े-बड़े देशों में, ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा। लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज स्टैच्यू का अनावरण करके बहुत खुश हूं। डीडीएलजे के 30 साल पूरे होने का जश्न।”

उन्होंने आगे कहा, “बहुत खुशी की बात है कि ‘डीडीएलजे’ पहली भारतीय फिल्म है, जिसे सीन्स इन द स्क्वायर ट्रेल में स्टैच्यू से सम्मानित किया गया। इसे मुमकिन बनाने के लिए यूके में सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आप लंदन में हों तो ‘राज’ और ‘सिमरन’ से जरूर मिलें। हम चाहेंगे कि आप ‘डीडीएलजे’ के साथ और भी यादें बनाएं।”

स्टैच्यू में शाहरुख और काजोल अपने आइकॉनिक पोज़ में दिख रहे हैं। यह ट्रेल पहले से ही हॉलीवुड के बड़े सितारों जैसे हैरी पॉटर, बैटमैन, मिस्टर बीन और लॉरेल एंड हार्डी की स्टैच्यूज़ के लिए प्रसिद्ध है।

अब इस सूची में राज-सिमरन की जोड़ी भी शामिल हो गई है, जिससे यह जगह लंदन आने वाले हर टूरिस्ट के लिए एक पसंदीदा आकर्षण स्थल बन गई है।

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी।

आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख, काजोल, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, अमरीश पुरी समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएँ निभाई थीं।

ये भी पढ़े : फरहान अख्तर के ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह का नया अवतार, तैयारियां शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here