लखनऊ। खेलों में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मुहिम के चलते केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सख्त रवैया अपनाते हुए 34वें नेशनल गेम्स मामले में धांधली को लेकर नेशनल गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के तत्कालीन चेयरमैन, झारखंड सरकार के अधिकारियों समेत अनेक लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में न्यूज वेबसाइट जुबली पोस्ट के अनुसार दिल्ली, झारखंड और बिहार में 16 जगहों पर छापेमारी की रिपोर्ट भी मिल रही है। सीबीआई के अनुसार छापेमारी में मिले कई अहम दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दिया है।
इस बारे में सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुतााबिक जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें पूर्व सांसद और नेशनल गेम्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन आरके आनंद, झारखंड सरकार के तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा, एसएम हाशमी और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्कालीन कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक के नाम हैं।
ये भी पढ़े : …तो इस वजह से नरिंदर बत्रा को छोड़नी पड़ी आईओए अध्यक्ष की कुर्सी
इस मामले में झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी लेकिन फिर हाईकोर्ट के आदेश के चलते मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दी है। इसके बाद एक्शन में आए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले माह विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
बताते चले कि ये मामला 2011 में रांची में हुए 34वें नेशनल गेम्स में धांधली का है। सीबीआई के अनुसार इस आयोजन के दौरान खेल सामग्री उपकरण की खरीद में बड़े पैमाने में दलाली का आरोप है। इसके साथ ही इन खेलों में ली गई सर्विसेज के ममाले में ड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई थी। 34वें नेशनल गेम्स का आयोजन फरवरी 2011 में रांची में हुआ था।