लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) द्वारा अंपायरों और स्कोररों के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया।
सीएएल द्वारा अंपायर और स्कोररों के लिए दो दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स आयोजित
कार्यशाला का उद्घाटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुजय त्रिपाठी ने किया जिसमें सीएएल से जुड़े 35 अंपायर एवं स्कोरर प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस विशेष प्रशिक्षण सत्र को बीसीसीआई के अनुभवी विशेषज्ञ अश्विनी मंधानी, एसपी सिंह और रोहित यादव संचालित कर रहे हैं। पहले दिन प्रतिभागियों को बीसीसीआई प्लेइंग कंडीशन 2025-26 के तहत वनडे और टी-20 फॉर्मेट के 22 प्रमुख नियमों और खेल से जुड़े हालिया बदलावों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला का संचालन क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की अंपायर एवं स्कोरर कमेटी के चेयरमैन नईम चिश्ती की देखरेख में हो रहा है। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव केएम खान, अभिजीत सिन्हा, राकेश सिंह और कमर हुसैन भी मौजूद रहे। कार्यशाला का समापन शुक्रवार को शाम 4:30 बजे किया जाएगा।