लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी व यूपी जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार को जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने देहरादून (उत्तराखण्ड) में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में जूडो स्पर्धा का कंप्टीशन डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक देहरादून, रूद्रपुर, ऋशिकेश व हरिद्वार में आयोजित होंगे।
जूडो की स्पर्धा 9 से 14 फरवरी 2025 तक ओल्ड मल्टीपरपस हॉल महाराणा प्रताप स्पोर्टस् कॉलेज देहरादून में खेली जायेगी।
इन खेलों में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में हर भारवर्ग में 16 टॉप खिलाड़ियों के अतिरिक्त आठ 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें भी टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी। इससे पूर्व भी मुनव्वर कई अन्य राष्ट्री व अंतर्राष्ट्रीय खेलों में कंप्टीशन डॉयरेक्टर रहे हैं। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने दीं।
ये भी पढ़ें : यूपी के जतिन ने एशियन ओपन हांगकांग जूडो में जीता कांस्य पदक