तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट : तेज वारियर्स और क्रिकेट बड्डीज की एकतरफा जीत

0
127

लखनऊ। तेज वारियर्स और क्रिकेट बड्डीज ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एकतरफा 10 विकेट से जीत दर्ज की।

आरबीटी स्टेडियम पर पहले मैच में तेज वारियर्स ने मैन ऑफ द मैच तेज नारायण (78) व नैयर जमील (56) के नाबाद अर्धशतकों से लाइव टीवी एक्सप्रेस को 10 विकेट से रौंद दिया।

तेज वारियर्स की जीत में तेज नारायण व नैयर जमील के अर्धशतक

लाइव टीवी एक्सप्रेस पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 134 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज मो.फैसल (52 रन, 43 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा शिव सतीश ने नाबाद 24 व आशिक हुसैन ने 16 रन बनाए।

तेज वारियर्स से सुनील त्यागी ने 3, आशीष कुमार ने 2 व सौरभ सक्सेना ने 1 विकेट चटकाया। जवाब में तेज वारियर्स ने बिना विकेट गंवाएं मात्र 12.4 ओवर में 138 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

जीत में तेज नारायण ने 43 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के से 78 रन और नैयर जमील ने 33 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के से अविजित तूफानी पारी खेली।

क्रिकेट बड्डीज की जीत में अरविदं मिश्रा ने झटके चार विकेट

इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में क्रिकेट बड्डीज ने बाबा इलेवन को एकतरफा 10 विकेट से हराया। बाबा इलेवन निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सका। टीम से गुलरेज रिजवी 20 व संजीव 24 रन बनाकर ही कुछ प्रतिरोध कर सके।

क्रिकेट बड्डीज से मैन ऑफ द मैच अरविंद मिश्रा ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। अखिलेश अग्रवाल को 2 व फखरु जमां को 1 विकेट मिले।

जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने करुणेश उपाध्याय (नाबाद 76 रन, 33 गेंद, 11 चौके, 4 छक्के) व अमित मिश्रा (नाबाद 29 रन, 24 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) की अविजित पारियों से 9.3 ओवर में 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : ट्रिपल सेवन की जीत में गुरबिंदर का आतिशी अर्धशतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here