लखनऊ। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) उत्तर प्रदेश 2023 की स्पर्धाओं का कार्यक्रम रविवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और उत्तर प्रदेश सरकार के खेल और युवा मामले विभाग ने घोषित किया। जारी कार्यक्रम के अनुसार इन गेम्स का आधिकारिक आगाज़ 25 मई को लखनऊ में एक भव्य समारोह के साथ होगा।
गेम्स का आधिकारिक आगाज़ 25 मई को लखनऊ में, समापन 3 जून को वाराणसी में
इन खेलों का समापन 3 जून को वाराणसी में होगा। केआईयूजी उत्तर प्रदेश 2023 में देश भर के विभिन्न संस्थानों से लगभग 4,000 एथलीट शामिल होंगे। अंडर-27 कैटेगरी में, 21 प्रकार के खेलों में सभी एथलीट्स पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
12 दिवसीय खेलों के दौरान विभिन्न स्पर्धाएं यूपी में राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर में भी होंगी। हालांकि शूटिंग नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुअता 23 मईसे नोएडा में होगी, जबकि कुछ अन्य खेल 24 मई से विभिन्न स्थानों पर शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : लखनऊ में शुरुआत, वाराणसी में होगा समापन
उत्तर प्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, नवनीत सहगल ने इस घोषणा के अवसर पर कहा, “हम खेलो इंडिया अभियान को निरंतर मिल रही गति से बहुत खुश हैं और पूरे देश से उत्तर प्रदेश में आने वाले एथलीट्स का स्वागत करने के लिए काफ़ी उत्सुक हैं ।