40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत 13 मार्च से

0
115

लखनऊ: इंडियन आयल, सीआरपीएफ और एयर फ़ोर्स सहित कई दिग्गज टीमें सोमवार से शुरू हो रही 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता में ख़िताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी.

खेल विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को हॉकी इंडिया से ए ग्रेड श्रेणी की मान्यता मिली है जिसमे कई इंटरनेशनल व नेशनल लेवल के हॉकी प्लेयर्स हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के मुकाबले में पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर 13 से 20 मार्च तक खेले जायेंगे.

इस टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख, उपविजेता को एक लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार का नगद पुरस्कार मिलेगा. इसके अलावा बेस्ट प्लेयर को 20 हजार मिलेंगे. दूसरी ओर बेस्ट गोलकीपर, फुलबैक, फारवर्ड व हाफ प्रत्येक को 10-10 हजार का नगद पुरस्कार मिलेगा.

प्रतियोगिता में यूपी की भी दो टीम यूपी इलेवन, यूपी कंबाइंड हॉस्टल खेलेंगी. इसके अलावा इंडियन आयल, सीआरपीएफ, एयर फ़ोर्स, करमपुर इलेवन, एचएफबी एनसीआर हरियाणा, कस्टम, साई लखनऊ, पीएसबी, टाटा और सीआईएसएफ की टीम खेलेंगी जिन्हें चार पूल में बांटा गया है.

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया महिला योगासन में भाग लेंगी लखनऊ की आरना दमेले

इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में इंडियन आयल मुंबई विजेता, उपविजेता एयर इंडिया दिल्ली और तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम रही थी.

प्रतियोगिता में पहले दिन 13 मार्च को दो मैच यूपी कंबाइंड हॉस्टल व साई लखनऊ (दोपहर 14:30 बजे से ) के बीच और एचएफबी एनसीआर हरियाणा और करमपुर इलेवन (अपराहन 4 बजे) के बीच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह अपराहन 3:30 बजे करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here