लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा 43वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 2 मार्च 2025 को आयोजित होगा। मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 21,100 रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी के अंतर्गत अंडर-16, अंडर-13 व अंडर-9 आयु वर्ग की भी स्पर्धाएं होंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 9559999158 पर सम्पर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : सीएमएस और शिवानी पब्लिक स्कूल ने जीती सर्वश्रेष्ठ स्कूल ट्रॉफी