लखनऊ। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लखनऊ ताइक्वांडो एकेडमी के 36 खिलाड़ियों को एलडीए स्टेडियम अलीगंज में आयोजित एक समारोह में ब्लैक बेल्ट प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामू गुप्ता व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
इसी के साथ एलडीए स्टेडियम के सचिव गोपाल सिंह, लखनऊ ताइक्वांडो एकेडमी के अध्यक्ष राम किशोर चौबे एवं सचिव मोहित कुमार की गरिमामयी मौजूदगी के दौरान नेशनल रेफरी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आठ खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।
ये भी पढ़ें : 14वीं फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग : चित्रेश मतेसन ओवरऑल विजेता
सम्मानित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-
- प्रथम पूम : युवराज दुबे, चिन्मय सिंह, सृजन, इशिका सिंह, तनुष यादव, तेजस यादव, आदित्री झा, जीवितेश गुप्ता, संवी श्रीवास्तव, वर्णिका कपूर कर्ण, अक्षिता मिश्रा, आराध्य सिंह, दिव्यांशी सिंह, अभ्युदय विक्रम सिंह, गार्गी सिंह, जयश्री सिंह, मृणाली शैलेन्द्र मौर्य, विनायक गुप्ता, सूर्यांश सिंह, शौर्य शुक्ला।
- प्रथम डैन : रुद्र सिंह चौहान, यशस्वी श्री मधुकर, अनुपम, अगम कुमार, सिद्धार्थ कुमार।
- द्वितीय डैन : कीर्तिदा यादव, फातिमा जेहरा, शिवी सिंह, भव्या पांडे, हृदयंगम आनंद, राधे श्याम गौतम, चंदन राजपूत, हर्षिता सिंह राठौर, अश्वनी कुमार, कोमल वर्मा, अरविंद यादव।
- द्वितीय पूम : यजत सिंह।
- नेशनल रेफ़री : अमित कुमार, अनेघा गुप्ता, श्वेता, शन्य अवस्थी, आयुषी अवस्थी, ओम उपाध्याय, सूर्यांश श्रीवास्तव ।