उत्तर प्रदेश की पैरा बैडमिंटन टीम में 44 खिलाड़ी चयनित

0
94

लखनऊ: पैरा बैडमिंटन संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किये गए यूपी टीम के ट्रायल डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनवास विश्वविद्यालय में आयोजित टीम ट्रायल में से उत्तर प्रदेश की पैरा बैडमिंटन टीम चुन ली गयी. इस ट्रायल में पूरे प्रदेश के 105 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए थे जिसमे 44 खिलाड़ी टीम में चुने गए.

उत्तर प्रदेश की पैरा बैडमिंटन टीम आगामी 23 से 26 मार्च तक लखनऊ में होने वाली 5वी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.

ये भी पढ़ें : रामजन्मोत्सव पर राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता के आनंद किशोर पाण्डेय मुख्य समन्वयक

ये जानकारी उत्तर प्रदेश पैरा बैडमिंटन संघ के सचिव अभिजीत यादव ने दी. उन्होंने बताया कि अभी कुछ खिलाड़ियों की रिजर्व में रखा है जिनकी सूची बाद में प्रस्तुत की जायेंगी.

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-

  • पुरुष टीम :- नेहल गुप्ता (एस एल–3 वर्ग, दीपक ज्वाला (एस एल–3), अनुभव सागर तेवतिया ( एस एल – 3), सागर तठेर (एस एल – 3), प्रदीप कुमार (एस एल – 3, मनीष कुमार (एसएल – 4), सुहास एलवाई ( एसएल– 4), राहुल गौतम (एस एल – 4), सूरज सिंह भदौरिया (एस एल – 4), शिवम ( एसएल – 4), शिवम यादव (एसयू – 5), राहुल कुमार वर्मा (एसयू – 5), रोहित कुमार ( एसयू – 5), झलकेश कुमार ( एसयू – 5 वर्ग), निलेश यादव ( एसयू – 5), सिराजुद्दीन अहमद ( व्हीलचेयर-1), हामिद सलमानी( व्हीलचेयर-1), शशांक कुमार (व्हीलचेयर-1), प्रहलाद चौहान (व्हीलचेयर-1), इरफ़ान हैदर ( व्हीलचेयर-1), मनोज चौहान ( व्हीलचेयर-1), नन्दलाल( व्हीलचेयर-2), अबू हुबैदा ( व्हीलचेयर-2), हर्षित पाल ( व्हीलचेयर-2 वर्ग ), संतोष कुमार गुप्ता ( व्हीलचेयर-2), अमरेश कुमार सिंह ( व्हीलचेयर-2), अवनीश कुमार (व्हीलचेयर-2)
  • महिला टीम : – पूर्णिमा पाण्डेय ( एसएल – 3), संगीता यादव ( एसएल – 3), वैष्णवी (एसएल – 4), शबनूर हुसैन ( एसएल – 4), कनक सिंह जादौन (एसएल – 4), मिथलेश कुमारी (एसयू – 5), स्वाति सिंह (एसयू – 5), रंजीता मौर्या (व्हीलचेयर-1), सबीना (व्हीलचेयर-1), रूचि त्रिवेदी (व्हीलचेयर-2), रूबी मिश्रा ( व्हीलचेयर-2), सर्वेश कुमारी ( व्हीलचेयर-2)
  • अंडर 17 व 19वर्ग : – आर्य शुक्ला, शिवम यादव, अभय यादव, झलकेस कुमार, शुभम|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here