लखनऊ: 45वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आगामी 28 से 30 जनवरी, 2024 तक आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न विद्युत परिषदों की लगभग 8 टीमों के प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।
यह जानकारी देते हुये प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष केबी सिंह, निदेशक (का.प्र. एंव प्रशा.) यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड तथा आयोजन सचिव इमरानुल हक ने बताया कि यूपी पावर सेक्टर द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिग हॉल में होगी।
ये भी पढ़ें : तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट : आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को सूरज एम यादव ने दिलाई जीत
प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 जनवरी, 2024 को प्रातः 11 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एके शर्मा द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम का समापन एंव पुरस्कार वितरण समारोह 30 जनवरी, 2024 को शाम 4 बजे होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा.आ्रशीष कुमार गोयल (आईएएस, अध्यक्ष, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड) होंगे।
प्रतियोगिता में निम्न टीमें भाग ले रही है:- असम, केपीटीसीएल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ट्रान्सको, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश।
यूपी पावर सेक्टर की पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टीम निम्न प्रकार है:-
भरत, आकाश, अमित राठी, आसिफ, धीरज कुमार शर्मा, सुमित त्यागी, विकास चौधरी, संदीप कुमार यादव, शक्ति जयसवाल, विदित सिंह, आबिद हुसैन, प्रदीप, गणेश, जीतेष ग्रोवर, अमित कुमार, गौरव कुमार। प्रबन्धक: दानिश मुजतबा, प्रशिक्षक: अविनेन्द्र कुमार।