लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा 45वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट 31 अगस्त 2025 को आयोजित होगा।
मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले टूर्नामेंट में कुल 51,100 रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी की स्पर्धाएं होंगी। इसके अलावा ओपन श्रेणी के साथ अंडर-16, अंडर-13 व अंडर-9 आयु वर्ग में भी नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
वहीं सर्वश्रेष्ठ स्कूल को ट्रॉफी देने के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न. 9559999158 पर सम्पर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : टाईब्रेक में मारी बाज़ी, संयम श्रीवास्तव बने चैंपियन












