यूथ क्लब को मिली स्पोर्ट्स किट, ‘गांव की शान’ में 4 मेधावियों को किया गया सम्मानित

0
147

लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर की जनता से नियमित संवाद कर, जनसमस्याओं के निवारण के लिए रविवार को ग्राम सरोसा भरोसा में 48वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया।

सरोजनीनगर के ग्राम सरोसा भरोसा में लगा 48वां ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर

इस शिविर में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। यहां विधायक की टीम ने ग्रामीणों से सहजतापूर्वक संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

साथ ही विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया। शिविर के दौरान जन समस्याओं के निदान के लिए उनकी टीम जितनी तत्पर दिखी उतना ही सहज जनता भी दिखाई दी।

क्षेत्रीय जनता ने समस्याओं से निदान हेतु विधायक द्वारा प्रारंभ अभिनव पहल ‘आपका विधायक, आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान माता तारा सिंह की प्रेरणा से आरंभ हुए ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से ग्राम के लोगों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

अनवरत जारी रहेगा ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर : डॉ. राजेश्वर सिंह

मेधावियों के सम्मान एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे ‘गांव की शान’ के अंतर्गत मेधावियों को सम्मानित करने के क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के 4 मेधावियों अपूर्व अवस्थी (72%), सौम्या रावत (70.8%), पायल अवस्थी (69%) और अंश अवस्थी (67%) को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

युवाओं को खेल के अवसर दिलाने तथा खेल संसाधनों के प्रसार के लिए ग्राम सरोसा भरोसा में यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबॉल किट प्रदान की गई भी खेला। ग्राम की 90 वर्षीय कलावती को विधायक की टीम ने भेंट कर उन्हें श्रीमद्भगवतगीता, अंगवस्त्र व सहायता राशि देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : स्कूलों में बुनियादी कानूनी शिक्षा के प्रावधान की अनिवार्यता के लिए विधायी ढांचे की दरकार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here