हर साल लगभग 1,23,907 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है, जिसमें 77,348 महिलाओं की इससे जान चली जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए समरसता सेवा संस्थान द्वारा आयोजित और ओमैक्स फाउंडेशन के सहयोग से टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 230वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में 50 छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन लगायी गयी। इसका उद्देश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक तथा समय रहते रोकथाम करना है।
ओमैक्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सुषमा रोहतास गोयल महिला सशक्तिकरण हेतु प्रयासरत हैं। उनके सराहनीय योगदान पर राज्यपाल द्वारा दिए गए सम्मान को ओमैक्स लिमिटेड के बिजनेस हेड अंजनी कुमार पाण्डेय ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने सभी छात्राओं को वैक्सीनेशन के बाद उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : लगभग 4 करोड़ 43 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाने का लक्ष्य
ये भी पढ़ें : उत्तर भारत के कैंसर रोगियों के लिए अपोलोमेडिक्स लखनऊ नई उम्मीद