Love & War : रणबीर-विक्की के हाई-वोल्टेज फेस-ऑफ की शूटिंग अगस्त से

0
82
साभार : गूगल

रामायण की शूटिंग के बाद से रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में व्यस्त हो गए. इसमें उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी नजर आने वाले हैं.

फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई थी. पिछले 8 महीनों में इसकी 50 परसेंट शूटिंग पूरी हो गई है. खबर है कि भंसाली अगस्त से रणबीर-विक्की के बीच का एक बड़ा फेस ऑफ सीक्वेंस शूट करेंगे.

एक मनोरंजन साइट ने सोर्स के हवाले से लिखा, “संजय लीला भंसाली अगस्त 2025 से रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच कुछ जबरदस्त फेसऑफ सीन शूट करने वाले हैं.

उनकी टीम इस वक्त एक काफी बड़ा सेट तैयार करने में लगी है, जहां मॉडर्न जनरेशन के ये दो सबसे दमदार एक्टर्स एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे. भंसाली ने रणबीर और विक्की के बीच डायलॉग से भरे इस ड्रामेटिक सीन को प्लान और डिजाइन करने में काफी वक्त लगाया है.”

फिल्म के 100 दिन की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 90 दिन का काम बाकी है. सोर्स के मुताबिक, “संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग 2025 के आखिर तक पूरी करना चाहते हैं.

फिल्म का ज्यादातर हिस्सा मुंबई के अलग-अलग स्टूडियोज में शूट होगा. वहीं, अक्टूबर के बाद टीम यूरोप में भी शूटिंग करेगी. इसके लिए भंसाली हाल ही में लोकेशन देखने के लिए रोम गए थे.” भंसाली और उनकी टीम दो सीक्वेंसेज के बीच फिल्म की एडिटिंग भी करती जा रही है. अभी तक ये अपने तय शेड्यूल पर ही चल रही है.

फिलहाल सभी लीड एक्टर्स ब्रेक पर हैं. एक बार वो लौटें तो अगस्त से फिल्म का अगला शेड्यूल कन्टिन्यू हो जाएगा. अक्टूबर-नवंबर के बीच भंसाली, आलिया के साथ भी एक हाई एनर्जी सीक्वेंस शूट करेंगे.

ये भी पढ़े : ‘लव एंड वॉर’ में विक्की-रणबीर का फेस-ऑफ, दोनों का कनेक्शन आलिया के कैरेक्टर के साथ दिखाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here